Top 10 Biggest Aircraft Carriers: किसी देश की नौसेना कितनी ताकतवर है, इसका अंदाजा उसके एयरक्राफ्ट कैरियर्स से मिलता है. एयरक्राफ्ट कैरियर किसी भी नौसेना के सबसे ताकतवर युद्धपोत होते हैं. ये तैरते एयरबेस होते हैं जो विशाल महासागर में हवाई ताकत साबित करते हैं. पहले विश्व युद्ध से लेकर अभी तक के हर बड़े संघर्ष में, एयरक्राफ्ट कैरियर्स की अहम भूमिका रही है. हाल ही में, चीन ने दुनिया का पहला डेडिकेटेड ड्रोन एयरक्राफ्ट कैरियर लॉन्च किया है. इसे Fujian Type 076 नाम दिया गया है. चीन ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. इससे ड्रैगन के इरादों को लेकर संदेह पैदा होता है. 80,000 मीट्रिक टन के डिस्प्लेसमेंट वाला Fujian दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर्स में से एक है. सिर्फ अमेरिका के पास ही इससे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. बात दुनिया के 10 सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर्स की करें तो भारत के दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर इस लिस्ट में शामिल हैं. एक नजर, विश्व के 10 सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर.
USS Gerald R. Ford class दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है. एक लाख टन वजनी यह युद्धपोत अमेरिकी नौसेना को मई 2017 में सौंपा गया था. दिसंबर 2021 से यह एयरक्राफ्ट कैरियर पूरी तरह ऑपरेशनल हुआ. USS Gerald R. Ford class के 78 मीटर के फ्लाइट डेक पर बेहद खास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक लॉन्च सिस्टम लगा है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर 75 विमान खड़े किए जा सकते हैं. इस पर 4,539 कर्मचारियों के रहने का इंतजाम है. (Photo : US Naval Institute)
Nimitz Class के एयरक्राफ्ट कैरियर्स का वजन 97,000 टन होता है. इस क्लास का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर मई 1975 में लॉन्च हुआ था. अमेरिका के पास निमित्ज क्लास के कुल 10 एयरक्राफ्ट कैरियर्स हैं. इन कैरियर्स का फ्लाइट डेक 4.5 एकड़ में फैला हुआ है. निमित्ज क्लास के कैरियर्स पर 5,000 से ज्यादा कर्मचारी रह सकते हैं. (Photo : US Naval Institute)
Fujian चीन का तीसरा और सबसे एडवांस्ड एयरक्राफ्ट कैरियर है जिसका डिस्प्लेसमेंट 80,000 टन से ज्यादा है. यह पहला चीनी कैरियर है जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापुल्ट लगे हैं. (Photo : PLA Navy)
यह रॉयल नेवी के लिए बनाया गया सबसे बड़ा एयरक्राफट कैरियर है जिसका डिसप्लेसमेंट 65,000 टन है. HMS Queen Elizabeth को दिसंबर 2017 में कमिशन किया गया था. दूसरा जहाज- HMS Prince of Wales दिसंबर 2019 में शामिल हुआ. ये दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर 40-40 विमानों की क्षमता वाले हैं. (Photo : Royal Navy)
रूस का Admiral Kuznetsov दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसका डिस्प्लेसमेंट 58,500 टन है. यह रूसी नौसेना का इकलौता ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट कैरियर है. इस पर Su-33 और MiG-29K जैसे लड़ाकू विमानों की तैनाती होती है. (Photo : Reuters)
दिसंबर 2019 में नौसेना का हिस्सा बना Shandong चीन का पहला घरेलू एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसका फ्लाइट डेक पहले के मुकाबले बड़ा है और एयरक्राफ्ट की क्षमता भी ज्यादा है. (Photo : PLA Navy)
सोवियत युग का यह कैरियर सितंबर 2012 में चीनी नौसेना का हिस्सा बना था. 58 हजार टन से ज्यादा वजनी इस जहाज पर तकरीबन 50 एयरक्राफ्ट कैरी किए जा सकते हैं. (Photo : PLA Navy)
भारत ने कीव-क्लास के इस मॉडिफाइड कैरियर को रूस से खरीदा था. नवंबर 2013 में यह भारतीय नौसेना में शामिल हुआ. 44,500 टन डिस्प्लेसमेंट वाले INS Vikramaditya पर 30 से ज्यादा एयरक्राफ्ट तैनात रह सकते हैं. (Photo : PIB)
अमेरिका से इतर, सिर्फ फ्रांस के पास ही न्यूक्लियर पावर से चलने वाला एयरक्राफ्ट कैरियर है. 42 हजार टन डिसप्लेसमेंट वाले इस जहाज पर 40 एयरक्राफ्ट रखे जा सकते हैं. यह दो न्यूक्लियर रिएक्टर से चलता है. (Photo : US Naval Institute)
आईएनएस विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है. अगस्त 2013 में लॉन्च हुए INS Vikrant से 40 एयरक्राफ्ट ऑपरेट किए जा सकते हैं. (Photo : PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़