Aarti Chhabria Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़ियां ने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन फिर एकाएक इंडस्ट्री और एक्टिंग को अलविदा कह दिया. 21 नवंबर को वो अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
साल 2001 में आरती छाबड़िया ने फिल्म लज्जा से डेब्यू किया था. इसमें वो लीड रोल में भले ही नहीं थी बावजूद इसके उनके अभिनय और किरदार की खूब तारीफ हुई. इसके अगले ही साल उन्हें ‘तुम से अच्छा कौन है’ फिल्म ऑफर हुई जो हिट रही और इस लीड रोल को निभाकर वो बॉलीवुड में छा गईं.
इस फिल्म ने उन्हें खास पहचान दी और उन्हें अक्षय कुमार जैसे स्टार के अपोजिट आवारा पागल दीवाना में काम करने का मौका मिला. इसके बाद शादी नं 1, राजा भैया, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, तीसरी आंख जैसी फिल्मों के अलावा साउथ की भी ढेरों फिल्मों में दिखीं.
बावजूद इसके आरती का करियर वो उड़ान नहीं ले पाया जो इतनी फिल्में करने के बाद होना चाहिए था. वो 2017 तक लगातार काम करती रहीं. इस दौरान वो टीवी पर भी कई रियलिटी शो में दिखीं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 से लेकर झलक दिखला जा 6 तक में आरती बतौर कंटेस्टेंट दिखीं.
फिर अचानक वो मोड़ आया जब आरती ने एक्टिंग इंडस्ट्री को अलविदा कहने का मन बना लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन बेस्ड सीए से मॉरिशियस में सगाई की और फिर 2019 में दोनों मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी.
आरती छाबड़िया फिलहाल अपने परिवार के साथ ही समय बिता रही हैं और मुंबई छोड़ ऑस्ट्रोलिया में शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर कर लाइमलाइट में आ जाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़