Career Options For ITI Students: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए. जल्द ही अन्य राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद ऐसा कोई कोर्स करने की ख्वाहिश रखते हैं, जिसमें आपको जल्दी जॉब मिल सके, तो आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institutes) में दाखिला ले सकते हैं. आईटीआई कोर्स करने के बाद आपके पास करियर में क्या बेहतर विकल्प हैं. यहां मिलेगी आईटीआई से जुड़ी हर जानकारी...
आईटीआई (ITI) में आप किसी भी विषय से संबंधित डिप्लोमा कर सकते हैं, जहां 6 महीने से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा कोर्स होते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए.
आईटीआई में विशेष रूप से इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ट्रेडों में डिजाइन स्किल डेवेलपमेंट से जुड़े सिलेबस और कोर्सेज कराए जाते हैं. आईटीआई करने के बाद आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं. आईटीआई के बाद आप हायर स्टडीज करके बेहतर करियर बना सकते है. इसके अलावा आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं. साथ ही आपको सरकारी नौकरी करने के भी मौके मिलते हैं.
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने आईटीआई के बाद टेक्निकल बिजनेस या इंजीनियरिंग डोमेन में आईटीआई प्रशिक्षण लिया है, उनके लिए कई इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं. इनमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक विषय की डिटेल पढ़ाई पर जोर दिया जाता है.
आईटीआई पास छात्रों के लिए ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट एक बेहतर विकल्प है. यह परीक्षा एक तरह का स्किल टेस्ट है, जो एनसीवीटी द्वारा आयोजित की जाती है. एआईटीटी पास करने के बाद छात्रों को एनसीवीटी द्वारा संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (एनटीसी) दिया जाता है.
आईटीआई के बाद आप एंटरप्रेन्योरशिप कर सकते हैं, जो दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली है. इसमें इंडस्ट्रियल पर्यवेक्षण के तहत ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग और क्लास संबंधित नॉलेज दी जाती है. एंटरप्रेन्योरशिप स्किल और योग्यता की ट्रेनिंग होती है, जिससे आप उसी आर्गेनाइजेशन में स्थाई जॉब भी हासिल कर सकते हैं.
ITI के स्टूडेंट्स रेलवे, टेलीकॉम/बीएसएनएल, IOCL, ONCG, पीडब्ल्यूडी जैसी विभिन्न पब्लिक सेक्टर यूनिट्स में जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा भारतीय नौसेना, वायु सेना, आर्मी और सशस्त्र बलों जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बल आदि में सरकारी नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा निजी क्षेत्रों के तहत कंस्ट्रक्शन, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल्स, एनर्जी में भी कई विकल्प हैं. आप इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डिंग रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशनर मैकेनिक जॉब प्रोफाइल पर काम पा सकते हैं.
आईटीआई के छात्रों के लिए स्वरोजगार बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि यहां छात्रों को दिए जाने वाले व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद वह खुद का व्यवसाय शुरू करने में सक्षम हो जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़