China Copy City: विभिन्न देशों की विभिन्न चीजों की नकल करने का चीन का पुराना इतिहास रहा है. फिर चाहे बात टेक्नॉलॉजी की हो, संगीत, कला, व्यापार आदि किसी भी क्षेत्र की हो. लेकिन चीन ने दुनिया की शानदार और आइकॉनिक इमारतों की नकल बनाने में भी गुरेज नहीं किया. देखिए, दुनिया की मशहूर इमारतों की चीन में बनीं रेप्लिका.
लंदन में टेम्स नदी पर बना बेसक्यूल और सस्पेंशन ब्रिज लंदन टॉवर ब्रिज या लंदन ब्रिज के नाम से दुनिया में विश्वविख्यात है.
चीन ने लंदन टॉवर ब्रिज की प्रतिकृति जियांग्सू प्रांत के सूज़ौ में युआनहे तालाब पर बनाई गई है. यह 2012 में बनकर तैयार हुई. इस पुल में एक मल्टी-लेन मोटरवे है.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में लोहे से बना एफिट टावर दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. यह फ्रांस की संस्कृति का प्रतीक है.
चीन ने तियानडुचेंग, हांग्जो में एफिल टॉवर की 108 मीटर ऊंची प्रतिकृति बनाई है. इसके पीछे वजह रियल एस्टेट डेवलपर्स का वो आइडिया था, जिसमें वे इस शहर को पेरिस की तरह दिखा सकें. एफिल टावर की यह कॉपी 2007 में बनकर तैयार हुई. लेकिन इस शहर को जल्द ही शहर को भूतिया शहर घोषित कर दिया गया क्योंकि इसके अधिकांश घर खाली थे.
कोलोसियम, इटली के रोम शहर में बना एक एलिप्टिकल एंफीथिएटर है. इसे रोमन साम्राज्य का सबसे बड़ा एंफीथिएटर माना जाता है. इसमें 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता थी.
चीन में मकाऊ के मछुआरों के घाट पर कोलोसियम की प्रतिकृति बनाई गई है. इसका उपयोग आउटडोर म्युजिक कॉन्सर्ट और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किया जाता है. इसमें 2,000 लोग बैठ सकते हैं. इसका निर्माण 2005 में किया गया था.
पार्थेनन एक यूनानी मंदिर है यह देवी एथेना को समर्पित मंदिर है. यह ग्रीस में स्थित है और देश के जीवित बचे स्मारकों में से एक है.
चीन के लान्चो में एक नया थीम पार्क बनाया गया है यह हूबहू ग्रीस के पार्थेनन की तरह दिखता है. इसे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था.
गीजा का महान स्फिंक्स, मिस्र की एक ऐतिहासिक इमारत है. यह शेर के शरीर पर इंसानी सिर वाली आकृति है. यह दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक है. हालांकि इसे कब और किसने बनाया इस बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं है.
चीन के लान्चो थीम पार्क में एक आदमकद स्फिंक्स भी है. यह स्फिंक्स और पार्थेनन 2.7 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र में बने हैं. 2014 में भी चीन ने ग्रेट स्फिंक्स ऑफ गीजा की प्रतिक्रति हेबेई प्रांत में बनाई थी लेकिन मिस्र मंत्रालय द्वारा यूनेस्को में शिकायत करने के बाद चीन को इस प्रतिकृति को ध्वस्त करना पड़ा था. लेकिन चीन ने 2 साल बाद फिर से इसे लान्चो थीम पार्क में बना लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़