Amitabh Bachchan I Want To Talk Review: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अहलिया बामरू, बनिता संधू, जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म में सभी के अभिनय के खूब तारीफ हो रही है. हालांकि, फिल्म पहले दिन से कमाई के मामले में काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी बेटे अभिषेक की इस फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए बताया कि उनको ये फिल्म कैसी लगी. चलिए फिर जानते हैं बिग बी का रिव्यू.
पिछले साल 2023 में 'घूमर' में नजर आने के बाद अभिषेक बच्चन हालिया रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आ रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन हो चुके हैं. फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म थोड़ी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. लेकिन फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में बिग बी ने भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया है.
ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी रितेश शाह ने लिखी है और इसे राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अभिषेक बच्चन ने अर्जुन सेन नाम के NRI का किरदार निभा रहे हैं. अर्जुन कैंसर से जूझ रहा है और सर्जरी से गुजरना पड़ता है. साथ ही, वो अपनी बेटी के साथ बचपन से चले आ रहे मुश्किल रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है. फिल्म की शूटिंग कैलिफोर्निया में हुई है.
हाल ही में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की इस फिल्म की खूब तारीफ की. उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखकर अभिषेक के अभिनय और फिल्म के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए. अमिताभ ने कहा कि ये फिल्म दर्शकों को इतनी गहराई से जोड़ती है कि वे खुद को इसकी कहानी का हिस्सा महसूस करते हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि अभिषेक ने अर्जुन सेन के किरदार को पूरी तरह से जी लिया है और अपनी अदाकारी से एक खास छाप छोड़ी है.
बेटे की फिल्म की तारीफ करने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्रोल्स पर भी तंज कसते हुए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता से प्रेरित कुछ पंक्तियां साझा कीं. उन्होंने लिखा कि लोग उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से अच्छा या बुरा समझते हैं. ये उनकी अपनी सोच और जरूरत पर निर्भर करता है, न कि अमिताभ के वास्तविक व्यक्तित्व पर. उन्होंने कहा कि किसी की अच्छाई या बुराई देखने की चाहत इंसान की जरूरत होती है और यही उनकी पहचान बनती है. ये उनकी सच्चाई नहीं, बल्कि दूसरों की जरूरत के आधार पर बनाई गई धारणा है.
वहीं, अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जाता है. ऐसे में पिछले दिन तीनों में फिल्म अभी तक काफी कम कमाई कर पाई है. sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये, दूसरे दिन 55 लाख रुपये और तीसरे दिन 50 लाख रुपये की. ऐसे में फिल्म की अब तक की कुल कमाई: 1.30 करोड़ रुपये ही हो पाई है. ऐसे में ये कहना तो मुश्किल लगता है कि फिल्म अपने बजट के बराबर कमाई कर पाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़