Advertisement
trendingPhotos2161032
photoDetails1hindi

Flight Ticket: बिहार वालों को झटका! होली पर घर जाना हुआ मुश्किल, दिल्ली से पटना का किराया 22000 के पार...

Flight Ticket Price: अगर आप भी बिहार से हैं और इस बार होली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो बड़ा झटका लग सकता है. होली पर बिहार जाने वालों को चौगुना किराया तक चुकाना पड़ रहा है... और फ्लाइट का किराया तो सातवें आसमान पर पहुंच गया है. 

 

IRCTC की वेबसाइट

1/6
IRCTC की वेबसाइट

अगर आप IRCTC की वेबसाइट पर देखेंगे तो 19 मार्च से लेकर के 24 मार्च तक फ्लाइट का किराया काफी ज्यादा है. 19 मार्च को फ्लाइट का किराया 10887 रुपये है. वहीं, इस दिन अधिकतम किराया 20938 रुपये है. 

 

20 मार्च का किराया कितना?

2/6
20 मार्च का किराया कितना?

IRCTC की वेबसाइट पर 20 मार्च को मिनिमम किराया 9332 रुपये है. यह इंडिगो फ्लाइट का किराया है. वहीं, अधिकतम किराया 16979 रुपये है जोकि एयर इंडिया फ्लाइट का है. 

21 मार्च का किराया कितना?

3/6
21 मार्च का किराया कितना?

21 मार्च को फ्लाइट का मिनिमम किराया 10358 रुपये है और इसके लिए आपको इंडिगो फ्लाइट में सफर करना होगा. इसके अलावा अधिकतम किराया 20938 रुपये है. यह किराया एअर इंडिया फ्लाइट का है. 

22 मार्च का किराया कितना?

4/6
22 मार्च का किराया कितना?

22 मार्च को फ्लाइट का किराया 10887 रुपये है. इसके लिए आपको स्पाइसजेट एयरलाइन से सफर करना होगा. इसके अलावा अधिकतम फ्लाइट का किराया 22513 रुपये है. बता दें सबसे ज्यादा किराया एअर इंडिया फ्लाइट का है. 

23 मार्च का किराया कितना?

5/6
23 मार्च का किराया कितना?

23 मार्च को सफर करने के लिए आपको मिनिमम 13931 रुपये फ्लाइट के किराए के लिए खर्च करने होंगे. इसके अलावा इस दिन का मैक्सिमम किराया 22513 रुपये है. यह किराया एअर इंडिया फ्लाइट का है. 

24 मार्च का किराया कितना?

6/6
24 मार्च का किराया कितना?

24 मार्च को फ्लाइट का किराया 10887 रुपये है. इसके लिए आपको स्पाइसजेट एयरलाइन से सफर करना होगा. इसके अलावा अधिकतम फ्लाइट का किराया 20938 रुपये है. बता दें सबसे ज्यादा किराया एअर इंडिया फ्लाइट का है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़