Advertisement
trendingPhotos2509770
photoDetails1hindi

डेनिम कपड़ों में आप लगेंगी हद से ज्यादा यंग, इन आउटफिट्स पर जरूर खर्च करें पैसे

Denim Clothes For Girls: अपने टाइमलेस और वर्सटाइल लुक के साथ डेनिम कपड़ो ने 21वीं सदी तक अपना ट्रेंड सेट कर रखा है. जहां फैशन की दुनिया में हर रोज कोई न कोई स्टाइल क्रिएट होता है वहीं इस तरह के कपड़ों ने अभी तक लोगों पर अपना जादू बरकरार रखा हुआ है. इस मॉडर्न एरा में सभी क्या बच्चें, क्या बड़े और क्या बुजुर्ग सब डेनिम क्लोथ्स में फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते है. आइए जानते हैं कि वो कौन कौन से डेनिम आउटफिट्स हैं जो आपको कूल, क्लासी और हॉली-बॉली लुक देंगे. 

Denim jacket

1/5
Denim jacket

डेनिम जैकेट बाजार में कई तरह के डिजाइन और कलर में मिलती है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर कूल लुक पाने के लिए किया जाता हैं. इसे मेंस और वूमेन दोनों ही वियर कर सकते हैं और अपने ऑउटफिट को अट्रैक्टिव बना सकते हैं. इसमें बैगी और फिटेड जैकेट भी आते हैं, जो आप अपने हिसाब से चुन सकते है.  

Denim cap

2/5
Denim cap

अगर आप वीकेंड वाइब्स फील करना चाहते हैं, तो इसके लिए डेनिम कैप एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे मिडी, लॉन्ग ड्रेस या फिर हाई वैस्ट जींस के साथ अपने ऑउटफिट में जरूर ऐड करें. इससे आप बेहद बोल्ड और कूल लुक्स पा सकते हैं. ये हर किसी बॉडी टाइप पर सूट करती है, और ये स्पोर्टी लुक देने के साथ-साथ, स्ट्रीट स्टाइल कपड़ो के साथ भी अच्छी लगेगी. 

Denim jeans

3/5
Denim jeans

डेनिम जींस एक ऐसा ऑउटफिट है जिसे आप किसी भी इवेंट चाहें वो कॉलेज , पार्टी, ऑफिस या फिर घूमने-फिरने के लिए वियर कर सकते हैं, ये बहुत ट्रेंडी लुक में आता है. इसमें कई तरह के डिजाइन जैसे हाई वैस्ट, बूटकट जींस, वाइड-लेग जींस, स्ट्रेट फिट जींस आसानी से बाजार में मिल जाती हैं. इसके साथ आप बूट्स और हाई हील्स पहन कर इन जींस की लुक्स और डिजाइन को एनहान्स कर सकते हैं.     

Denim top

4/5
Denim top

डेनिम टॉप को आप लॉन्ग स्कर्ट, हाई वैस्ट जींस और हाई हील्स या बूट्स के साथ वियर कर सकती हैं, जो आपको रिच पर्सनालिटी वाला लुक देगा. डेनिम टॉप अलग-अलग तरह के स्टाइल फुल और हाफ स्लीव्स,  स्लीवलेस में आते हैं. आप इसे अपनी ऑउटफिट के साथ ऐड करते है तो ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा. 

Denim dress

5/5
Denim dress

डेनिम ड्रेस में काफी ऑप्शन मिलते है मार्केट में जैसे शार्ट, लॉन्ग, विथ बेल्ट और इन ड्रेसेस को आप स्नीकर्स, हील्स या फिर बूट्स के साथ पहन  सकती है. ये हर किसी बॉडी टाइप पर सूट करेगा. आप इसे ऑफिस, कॉलेज और घूमने के लिए भी वियर करेंगी तो ये आपको वेस्टन और मॉडर्न लुक देगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़