Advertisement
trendingPhotos2493188
photoDetails1hindi

दिवाली पर लगेंगी बिल्कुल फुलझड़ी, बॉलीवुड की इन हसीनाओं की तरह पहनें ये स्टाइलिश साड़ी

Diwali Saree Look: दिवाली पर एथनिक पहनने के कई ऑप्शन है, लेकिन साड़ी वाइब का कोई मेल नहीं है. ऐसे में साड़ी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए इन बॉलीवुड एक्सट्रेस से इंसपीयरेशन ले सकते हैं.

रेखा

1/5
रेखा

बॉलीवुड दीवा रेखा अधिकतर हर कार्यक्रम मे अपनी कांजीवरम साड़ी को फ्लॉट करती हुई नजर आती है. साथ ही में लाल सिंदूर, हैवी गहने और बन हेयर स्टाइल पर लगा हुआ शानदार गजरे से अपनी मौजूदगी को महकाती है. 

अनुष्का शर्मा

2/5
अनुष्का शर्मा

अपनी शादी के रिसेप्शन में अनुष्का शर्मा ने सब्यसाची की  डिजाइन की गई लाल और सुनहरे रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आईज, हैवी नेकलेस और इयररिंग्स के साथ पूरा किया था.

प्रियंका चोपड़ा

3/5
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ ने  भी एक सेलिब्रिटी के रिसेप्शन में एक खूबसूरत कॉपर-गोल्डन कांजीवरम साड़ी और ग्रीन कलर का मिनिमल ब्लाउज पहना था. साथ ही उन्होंने रेड लिपस्टिक, खुले बाल और एक टेंपल पेंडेंट कैरी किया हुआ था.

हेमा मालिनी

4/5
हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ एक फैशन आइकन भी है. वह कई मौकों पर कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं. लेकिन इस गुलाबी रंग की साड़ी में वह कहर ढा रही हैं. उन्होंने उसके साथ सोने का हार, कड़े और कानों में झुमके पहन रखे थे. जो उन पर क्लासिक लग रहा था. 

विद्या बालन

5/5
विद्या बालन

विद्या बालन को कांजीवरम सिल्क साड़ियों से इतना लगाव है कि ज्यादातर उन्हें इस ही तरह की साड़ियों में देखा गया है. अभिनेत्री ने कॉपर शेड की कांजीवरम साड़ी पहनी और कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़