Advertisement
trendingPhotos2044543
photoDetails1hindi

इन चीजों के दान के बिना अधूरी है मकर संक्रांति

Makar Sankranti ka Daan: मकर संक्रांति का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करना, सूर्य को अर्घ्‍य देने, खिचड़ी- तिल गुड़ खाना अहम माना जाता है. मकर संक्रांति का दिन सूर्य देव समेत कई देवी-देवताओं की कृपा पाने का खास मौका होता है. 

मकर संक्रांति पर दान

1/5
मकर संक्रांति पर दान

मकर संक्रांति पर किए गए गंगा स्‍नान, पूजा-पाठ का पूरा फल और पुण्‍य तभी मिलता है, जब जरूरतमंदों को दान किया जाए. बिना दान के मकर संक्रांति का पूजा-पाठ अधूरा है. 

सूर्य का मकर में गोचर

2/5
सूर्य का मकर में गोचर

ग्रहों के राजा सूर्य का मकर राशि में प्रवेश मकर संक्रांति कहलाता है. इसी दिन से सूर्य उत्‍तरायण होते हैं और इस दिन पूरे देश में मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है. 

तिल गुड़

3/5
तिल गुड़

मकर संक्रांति के दिन तिल गुड़ खाना और इसका दान करना बहुत लाभ देता है. काली तिल का संबंध शनि से है और गुड़ का संबंध सूर्य से है. चूंकि सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. इसलिए इस दिन तिल गुड़ का दान करने से सूर्य और शनि दोनों की कृपा मिलती है.

खिचड़ी

4/5
खिचड़ी

इसी तरह मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने और खिचड़ी का दान करना चाहिए. यह खिचड़ी काली उड़द दाल, चावल, घी, हल्‍दी और हरी सब्जियों से मिलकर बनी हो. ज्‍योतिष में इन सभी चीजों का संबंध विभिन्‍न ग्रहों से है. खिचड़ी का दान करने से सूर्य, गुरु, शनि, बुध आदि शुभ फल देते हैं.

शनि का दान

5/5
शनि का दान

मकर संक्रांति के दिन गरम कपड़ों का दान करना भी बहुत शुभ होता है. इसके अलावा काली उड़द, जूते-चप्‍पल, धन आदि का भी दान करना बहुत लाभ देगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़