Gold Loan News: रिकॉर्ड तेजी पर पहुंचने के बाद आज गोल्ड की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिल रही है. भारत में सोना खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है. कई बार लोगों को पैसे की जरूरत होती है तो लोग गोल्ड लोन (gold loan) ले लेते हैं. भारतीय परिवारों के पास करीब 27000 टन सोना है और इसमें से करीब 20 फीसदी यानी 5300 टन सोना गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखा गया है.
देश में गोल्ड लोन का मार्केट करीब 15 लाख करोड़ का है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, ये पिछले एक साल में 17 फीसदी बढ़ा है. वहीं, इंडस्ट्री का अनुमान है कि 2029 तक सालाना 12.22 फीसदी बढ़ेगा.
देश के गोल्ड लोन मार्केट में अगर संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी की बात की जाए तो वह भी करीब 40 फीसदी है. यह आंकड़ा करीब 6 लाख करोड़ के आसपास है. इस हिसाब से देखा जाए तो देश का गोल्ड लोन मार्केट करीब 15 लाख करोड़ रुपये है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2029 तक गोल्ड लोन का संगठित बिजनेस करीब 10 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. इसमें बैंकों की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी और एनबीएफसी की 60 फीसदी है.
पिछले एक साल में गोल्ड की कीमत 16.6 फीसदी बढ़ी है. वहीं, गोल्ड लोन में करीब 17 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. लगातार चल रहे इस ट्रेंड को देखते हुए आरबीआई ने गोल्ड लोन बांटने वाले बैंकों और NBFC पर सख्ती शुरू कर दी है.
इस समय मार्केट में सोने का भाव भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. कल दिल्ली मार्केट में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 66914 रुपये प्रति 10 ग्राम था. एक दिन में ही गोल्ड की कीमतों में 1225 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़