Google Search: Google Jail: गूगल सर्च इंजन दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, इसका इस्तेमाल आप सवालों के जवाब खोजने में कर सकते हैं. गूगल सर्च को तकरीबन हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन कुछ लोग सही तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में आप कानूनी पचड़ों में फंस सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको कानूनी झमेलों से बचा सकती है.
वीडियो पायरेसी एक ऐसा टॉपिक है जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री को हर साल करोड़ों का नुकसान होता है, इसके बावजूद भी लोग लगातार इसे अंजाम देते रहते हैं. अगर आप गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं और वीडियो पायरेसी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर लगातार सर्च करते हैं तो ये मानिए कि ऐसा बार-बार करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. ऐसे में आपको इसे सर्च करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है.
महिला अपराधों से जुड़े हुए कंटेंट को भी काफी सारे लोग मनोरंजन के लिए सर्च करते हैं, वीडियो हो या फिर फोटोग्राफ, अगर आप ऐसा कोई कंटेंट सर्च करते हैं तो आप को जेल जाना पड़ सकता है और आप कानूनी चक्कर में पड़ सकते हैं.
चाइल्ड क्राइम कैसा टॉपिक है जिससे भारत में एक संवेदनशील मुद्दा माना जाता है, इस विषय पर ऑनलाइन तमाम कंटेंट मौजूद है लेकिन कोई व्यक्ति अगर मनोरंजन के लिए चाइल्ड क्राइम से जुड़ा हुआ कोई कंटेंट सर्च करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ भारत सरकार कार्रवाई कर सकती है.
अगर आप आए दिन हथियारों के बारे में जानने के लिए गूगल सर्च करते हैं तो ऐसा लगातार करते रहना आपको जेल पहुंचा सकता है क्योंकि बहुत सारे अपराधी इस तरीके से हथियारों के बारे में जानते हैं और फिर उन्हें गैरकानूनी तरीकों से हासिल करके उनका इस्तेमाल गलत कामों में करते हैं. इस कंटेंट को सर्च करना आप को जेल पहुंचा सकता है.
अगर आपने कोई भी ऐसा कंटेंट गूगल सर्च पर सर्च किया है जिसमें एंटी नेशनल बातें हो रहे हैं या फिर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा हो जो देश के खिलाफ हो तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़