Advertisement
trendingPhotos2011759
photoDetails1hindi

Yearender 2023: 2 ने जीता ऑस्कर तो 2 ने एमी अवॉर्ड, इन 10 सितारों ने विदेशों में बजवाया भारत का डंका

Yearender 2023 Indian Cinema talents: साल 2023 भारतीय सिनेमा के लिए शानदार रहा हैं. इस साल कई सितारों ने भारत को वैश्विक मंच पर खास पहचान दिलवाई. गुनीत मोंगा और एमएम कीरवानी ने जहां एक तरफ ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया तो वहीं, वीर दास और एकता कपूर का जलवा एमी अवॉर्ड्स में रहा.

वीर दास

1/10
वीर दास

गो गोवा गोन और देहली बैली जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने भारत का नाम वैश्विक मंच पर रौशन कर दिया है. स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने 2023 में प्रतिष्ठित एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर नई ऊंचाइयों को छुआ. वीर ने अपने नेटफ्लिक्स कॉमेडी 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए पुरस्कार जीता. यह वीर का दूसरा इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन था. 

गुनीत मोंगा कपूर

2/10
गुनीत मोंगा कपूर

भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा कपूर ने 2023 में ऑस्कर में जीत के साथ सिनेमाई इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. गुनीत मोंगा की शार्ट फिल्म 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्युमेंट्री का पुरस्कार दिया गया.

 

रिचा चड्ढा

3/10
रिचा चड्ढा

वैश्विक सिनेमा पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के प्रभाव को मान्यता मिली. उन्हें 2023 में एक प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान मिला. ऋचा चड्ढा को जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान फ्रांसीसी सरकार द्वारा शेवेलियर डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ द आर्ट्स एंड लेटर्स) से सम्मानित किया गया.

अंगद बेदी

4/10
अंगद बेदी

बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने दुबई में आयोजित इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की दुनिया में अपनी शुरुआत की और भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. 

 

अनुष्का सेन

5/10
अनुष्का सेन

अनुष्का सेन ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी जगत में अपनी शुरुआत की, लेकिन वह अब एक ग्लोबल पर्सनैलिटी बन चुकी हैं.  अनुष्का सेन ने COP28 यूएई के वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो जलवायु परिवर्तन के लिए आवाज उठाता है. 

एमएम कीरावनी

6/10
एमएम कीरावनी

संगीतकार एम एम कीरावनी ने अपने गीत 'नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर हासिल किया. उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में फिल्म 'आरआरआर' के गाने के लिए पुरस्कार जीता.

भुवन बाम

7/10
भुवन बाम

फेमस यूट्यूबर और कंटेंट निर्माता भुवन बाम ने एम्स्टर्डम में आयोजित सेप्टेमियस अवार्ड्स 2023 में सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया. यह सम्मान न केवल भुवन के प्रतिष्ठित करियर में बल्कि भारतीय इतिहास में भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि का प्रतीक है.

 

एकता कपूर

8/10
एकता कपूर

एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड् में प्रतिष्ठित डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. न्यूयॉर्क शहर में आयोजित 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स गाला में एकता कपूर को यह सम्मान मिला.

विजय वर्मा

9/10
विजय वर्मा

एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2023 में विजय वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. यह सम्मान उन्हें प्राइम वीडियो के शो 'दहाड़' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिला. 

राजश्री देशपांडे

10/10
राजश्री देशपांडे

राजश्री दशपांडे को नेटफ्लिक्स सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' में उनके प्रदर्शन के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2023 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़