Advertisement
trendingPhotos1915912
photoDetails1hindi

Israel-Hamas War: आयरन डोम फेल होने के बाद इजरायल इस खतरनाक सुरक्षा प्रणाली का करेगा इस्तेमाल, जानिए खासियत

Iron Beam Air Defense System: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच वार-पलटवार जारी है. हमास की तरफ से रॉकेट हमलों के बाद इजरायल कह चुका है कि इस बार पूरा हिसाब होगा और हमास को जड़ से खत्म कर देंगे. जान लें कि ये जंग तब शुरू हुई जब हमास की तरफ से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए. इजरायल को भरोसा था कि उसका आयरन डोम (Iron Dome) उसे रॉकेट हमलों से बचा लेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आयरन डोम ने बड़ी संख्या में दुश्मन के रॉकेट को इंटरसेप्ट किया लेकिन तब भी मिसाइलें इजरायल में आबादी वाले इलाकों में गिरीं और लोगों की जान चली गई. इसके बाद से इजरायल ने हमास पर भीषण पलटवार किया. लेकिन इजरायल के सामने अब भी चुनौती है कि वह रॉकेट हमलों से अपने नागरिकों की सुरक्षा कैसा करेगा? इस बीच, इजरायल ने साफ कर दिया है कि वह अब किस सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला है.

1/5

इजरायल वार रूम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि इजरायली डिफेंस फोर्स नई आयरन बीम वायु रक्षा प्रणाली (Iron Beam Air Defense System) का परीक्षण करेगा. आयरन बीम, आयरन डोम के एक हिस्से की लागत में ही दुश्मन की मिसाइल मार गिरा देता है. यह इसके लिए लेजर का इस्तेमाल करता है.

2/5

बता दें कि आयरन बीम एक 100kW क्लास हाई एनर्जी लेजर वेपन सिस्टम (HELWS) है. यह अपनी श्रेणी का पहला ऑपरेशनल सिस्टम बन सकता है. आयरन बीम को कुछ 100 मीटर से लेकर कई किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन की मिसाइलों, ड्रोन और यूएवी जैसे खतरों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है.

3/5

जान लें कि आयरन बीम पिन पॉइंट सटीक मार करने के लिए बनाया गया है. यह लगातार दुश्मन की मिसाइलों, यूएवी और ड्रोन्स को मार गिरा सकता है. यह सैन्य बलों और आबादी वाले क्षेत्र में नागरिकों की रक्षा कर सकता है. यह अनलिमिटेड मैग्जीन का इस्तेमाल कर सकता है. यह कोलैटेरल डैमेज को लिमिटेड करता है. यह विभिन्न प्लेटफार्म्स और सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड होकर काम कर सकता है.

4/5

इजरायल-हमास के बीच भीषण जंग जारी है. गाजा में अब तक 2 हजार 200 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है जबकि इजरायल का दावा है कि उसने हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया है. युद्ध के बीच गाजा के लाखों लोग दक्षिण की तरफ पलायन कर रहे हैं. इजरायल की सेना के अल्टीमेटम के बाद करीब 10 लाख फिलिस्तीनी अपना घर-बार छोड़कर उत्तर गाजा के इलाके से पलायन कर रहे हैं. ये लोग अपनी जरूरत का सामान लेकर दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं. हमास ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. मगर ज्यादातर फिलिस्तीनी खुद को सुरक्षित रखने के लिए युद्धक्षेत्र छोड़कर जा रहे हैं. इधर, इजरायल ने कहा कि वो लड़ाई में आम लोगों को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता है.

5/5

एक तरफ इजरायल का दक्षिण इलाका युद्ध से प्रभावित है. तो वहीं उत्तरी इलाके में लेबनान की सीमा पर भी तनाव है. इजरायल का दावा है कि आतंकी संगठन हिजबुल्ला के अटैक के बाद सेना ने लेबनान में उसके ठिकानों पर बम बरसाए हैं. इजरायल इस वक्त दोहरी लड़ाई लड़ रहा है. गाजा बॉर्डर पर जंग के लिए इजरायली टैंक्स खड़े हैं. उधर, लेबनान सीमा पर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल पर रह-रह कर हमले कर रहा है. इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा है कि शनिवार को उनकी सीमा पर लेबनान के 3 ड्रोम देखे गए थे जिसके बाद IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन स्टाइक की. एक दूसरी घटना में इजरायल ने लेबनान से लगने वाले बॉर्डर के पास 3 आतंकियों पर ड्रोन हमले का वीडियो जारी किया. इजरायल का दावा है कि लेबनान सीमा से ये आतंकी इजरायल के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़