Advertisement
photoDetails1hindi

Holi पर फोन में चला जाए पानी तो इन 5 टिप्स से निकालें बाहर, हर यूजर को होनी चाहिए जानकारी

Smartphone Water Removal: होली में फोटो क्लिक करने के लिए ज्यादातर लोग फोन अपने साथ ही रखते हैं. ऐसे में अगर आप भी होली खेलने के दौरान फोन को अपने साथ रखते हैं तो इसमें पानी जा सकता है. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन को खराब होने से बचाहें.

1/5

फोन को सुखाने के बाद, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल लें. सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को भी अच्छी तरह से सुखा लें.

2/5

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके फोन को सुखा सकते हैं. हेयर ड्रायर को कम सेटिंग पर रखें और फोन से कम से कम 10 इंच की दूरी पर रखें. फोन को धीरे-धीरे सुखाएं.

 

3/5

चावल पानी को सोखने में बहुत अच्छा होता है. एक प्लास्टिक के बैग में चावल भरें और उसमें फोन रखें. बैग को बंद करके 24 घंटे के लिए छोड़ दें. चावल फोन में मौजूद पानी को सोख लेंगे. 

 

4/5

फोन को बंद करने के बाद, उसे धीरे-धीरे हिलाएं. इससे फोन में फंसा पानी बाहर निकलने में मदद मिलेगी फोन को हिलाते समय, उसे नीचे की ओर रखें ताकि पानी आसानी से बाहर निकल सके.

 

5/5

सबसे पहले, फोन को तुरंत बंद कर दें. इससे पानी को फोन के अंदर जाने से रोका जा सकेगा. अगर फोन पहले से चालू है, तो उसे बंद करने के लिए पावर बटन को दबाकर रखें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़