World Facts: आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां अगर बीच रास्ते में आपकी गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाए, तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसके अलावा यहां के लोग एक दूसरे को एडवांस में बर्थडे भी विश नहीं करते हैं.
आपने लोगों के सड़क पर गाड़ी चलाते हुए तो जरूर देखा होगा. क्या पता आप खुद भी कोई ना कोई गाड़ी चलाते होंगे. वहीं, ड्राइविंग के दौरान हमें कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है, वरना उन नियमों को तोड़ने पर हमें चालान भरना होता है, या फिर कई बार लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ती है.
आपने अक्सर लोगों को तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए या बिना हेलमेट के ड्राइविंग करते हुए देखा होगा. ऐसा करने पर ट्रैफिक पुलिस इन लोगों का चालान भी काटती है और कई जेल की हवा भी खिलाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि अगर ड्राइविंग के दौरान अगर आपकी गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाए, तो भी आपका चालान काटा जाएगा और साथ ही आपको जेल भी भेजा जा सकता है.
जी हां, आप सही सुन रहे हैं. दरअसल, यह अजीबों-गरीब नियन यूरोब के बेहद खास देश जर्मनी का है, जहां ड्राइविंग के दौरान अगर आपकी गाड़ी का तेल खत्म हो गया, तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा या फिर आपको इसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
वहीं, इस देश के एक और अजीबों-गरीब नियम की बात करें, तो यहां के लोग एक दूसरे को एडवांस में बर्थडे भी विश नहीं करते हैं. दरअसल, यहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बैडलक होता है. इसलिए यहां के लोग एक-दूसरे को बर्थडे के दिन ही विश करते हैं.
इसके अलावा यहां एक और नियम है, जो अजीब तो नहीं, लेकिन थोड़ा अलग जरूर है. दरअसल, आप अगर फोन पर किसी से बात करते हैं, तो करते समय या किसी का फोन उठाते समय सबसे पहले हैलो! बोलते हैं, लेकिन यहां के लोग फोन उठाते या करते ही सबसे पहले अपना नाम बोलते हैं. यहां हैलो बोलने का कोई कल्चर ही नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़