IND vs AFG 1st T20 Highlights : शिवम दुबे (60*) के धमाल से भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
मोहाली में गुरुवार को भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. भारत को अफगानिस्तान ने 159 रन का टारगेट दिया, जिसे मेजबानों ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 60 रन बनाए. रिंकू सिंह ने भी 9 गेंदों पर 2 चौके लगाकर 16 रनों की नाबाद पारी खेली.
मैच में संजू सैमसन के बजाय युवा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया. जितेश ने मौका का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने नंबर-5 पर उतरकर 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े. इस दौरान जितेश के बल्ले से 5 चौके निकले.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. उन्होंने इस मैच में 6 गेंदबाजों को आजमाया. अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी की. अर्शदीप, मुकेश और अक्षर ने 4-4 ओवर फेंके, जबकि सुंदर और बिश्नोई ने 3-3 ओवर किए. शिवम दुबे ने 2 ओवर फेंके और 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल सबसे सफल रहे जिन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. मुकेश को भी 2 विकेट मिले लेकिन उन्होंने 8.20 के इकॉनमी रेट से 33 रन लुटा दिए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया. उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रनों की अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा नंबर-3 पर उतरे अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन जोड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 और कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25 रनों का योगदान दिया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 6 गेंदबाजों को आजमाया. इनमें अक्षर पटेल ने सबसे कंजूसी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
पेसर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भी 2 विकेट लिए लेकिन वह महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन लुटा दिए, यानी 8.2 का इकॉनमी रेट. शिवम दुबे ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट भी लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़