Advertisement
trendingPhotos1864319
photoDetails1hindi

Rohit Sharma: कभी लोकल ट्रेन में सफर, आज अरबों के मालिक हैं रोहित शर्मा! देखिए- 'हिटमैन' के घर की INSIDE PICS

Rohit Sharma Property : भारत ही नहीं, दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. प्राइवेसी पसंद रोहित कभी लोकल ट्रेन में सफर करते थे, लेकिन आज उनकी संपत्ति करोड़ों में है.

धाकड़ ओपनर्स में गिनती

1/10
धाकड़ ओपनर्स में गिनती

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चाहने वाले करोड़ों में है. वह जब मैदान पर उतरते हैं, तो उनके साथ करोड़ों क्रिकेट फैंस की उम्मीदें और भरोसा होता है. कभी लोकल ट्रेन से चलने वाले रोहित के पास आज कई करोड़ की कार है.

पॉश इलाके में है घर

2/10
पॉश इलाके में है घर

रोहित मुंबई के वरली इलाके में 53 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर पर रहते हैं. ये मुंबई के पॉश इलाके में शामिल है. ये सी-व्यू अपार्टमेंट है. 

 

करीब 30 करोड़ है कीमत

3/10
करीब 30 करोड़ है कीमत

रोहित के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ है. दिलचस्प है कि जिस साल उन्होंने रितिका से शादी की, उसी साल ये घर खरीदा.

 

2015 में खरीदा

4/10
2015 में खरीदा

रोहित प्राइवेसी पसंद शख्स हैं और वह अक्सर घर पर अपनी फैमिली को वक्त देते हैं. उन्होंने ये घर साल 2015 में खरीदा था. 

 

6000 स्क्वायर फीट में फैला

5/10
6000 स्क्वायर फीट में फैला

रोहित का ये घर करीब 6000 स्क्वायर फीट में फैला है. इसमें रोहित अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ रहते हैं.

सिंगापुर के डिजाइनर ने किया तैयार

6/10
सिंगापुर के डिजाइनर ने किया तैयार

रोहित के घर को सिंगापुर के इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्ट पाल्मर एंड टर्नर ने तैयार किया है. यहां से सी-लिंक का बेहतरीन नजारा दिखता है.

बेहतरीन मार्बल का इस्तेमाल

7/10
बेहतरीन मार्बल का इस्तेमाल

रोहित-रितिका के घर में बेहतरीन मार्बल का काम हुआ है. डाइनिंग एरिया भी काफी बड़ा है, जहां एक खास टेबल रखी गई है.

 

अलग से किड्स रूम

8/10
अलग से किड्स रूम

'हिटमैन' से मशहूर रोहित के घर में अलग से किड्स रूम है. समायरा का रूम भी ऐसा ही है जहां दीवारों पर बच्चों के कार्टून बने हैं.

 

चार बेडरूम

9/10
चार बेडरूम

टीम इंडिया के कप्तान रोहित के घर में 4 बेडरूम हैं. छत की ऊंचाई लगभग 13 फीट है. लिविंग रूम में आइवरी लेदर का सोफा रखा है

वॉयस कमांड सिस्टम

10/10
वॉयस कमांड सिस्टम

घर में टच पैनल के साथ वॉयस कमांड सिस्टम लगा है. इसके अलावा शानदार लाइटिंग का काम भी हो रखा है. पानी वाली दीवारों के साथ एक स्पेशल लॉबी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़