Rohit Sharma Property : भारत ही नहीं, दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. प्राइवेसी पसंद रोहित कभी लोकल ट्रेन में सफर करते थे, लेकिन आज उनकी संपत्ति करोड़ों में है.
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चाहने वाले करोड़ों में है. वह जब मैदान पर उतरते हैं, तो उनके साथ करोड़ों क्रिकेट फैंस की उम्मीदें और भरोसा होता है. कभी लोकल ट्रेन से चलने वाले रोहित के पास आज कई करोड़ की कार है.
रोहित मुंबई के वरली इलाके में 53 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर पर रहते हैं. ये मुंबई के पॉश इलाके में शामिल है. ये सी-व्यू अपार्टमेंट है.
रोहित के इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ है. दिलचस्प है कि जिस साल उन्होंने रितिका से शादी की, उसी साल ये घर खरीदा.
रोहित प्राइवेसी पसंद शख्स हैं और वह अक्सर घर पर अपनी फैमिली को वक्त देते हैं. उन्होंने ये घर साल 2015 में खरीदा था.
रोहित का ये घर करीब 6000 स्क्वायर फीट में फैला है. इसमें रोहित अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ रहते हैं.
रोहित के घर को सिंगापुर के इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्ट पाल्मर एंड टर्नर ने तैयार किया है. यहां से सी-लिंक का बेहतरीन नजारा दिखता है.
रोहित-रितिका के घर में बेहतरीन मार्बल का काम हुआ है. डाइनिंग एरिया भी काफी बड़ा है, जहां एक खास टेबल रखी गई है.
'हिटमैन' से मशहूर रोहित के घर में अलग से किड्स रूम है. समायरा का रूम भी ऐसा ही है जहां दीवारों पर बच्चों के कार्टून बने हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित के घर में 4 बेडरूम हैं. छत की ऊंचाई लगभग 13 फीट है. लिविंग रूम में आइवरी लेदर का सोफा रखा है
घर में टच पैनल के साथ वॉयस कमांड सिस्टम लगा है. इसके अलावा शानदार लाइटिंग का काम भी हो रखा है. पानी वाली दीवारों के साथ एक स्पेशल लॉबी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़