Advertisement
trendingPhotos2330889
photoDetails1hindi

Share Market Tips: बैंक‍िंग सेक्‍टर के स्‍टॉक में अभी भी दम, इन 5 बैंक में इनवेस्‍टमेंट से म‍िलेगा 40% तक का र‍िटर्न!

Share Market Update: अगर आप भी शेयर बाजार में न‍िवेश करते हैं और स्‍टॉक्‍स की चाल पर नजर बनाए रखते हैं तो आपको पता होगा बैंक‍िंग सेक्‍टर के शेयर प‍िछले कुछ समय से बंपर र‍िटर्न दे रहे हैं. एक र‍िपोर्ट में अगले 12 महीने में अलग-अलग बैंकों के शेयरों के संभावित र‍िटर्न का अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में शामिल बैंकों पर जानकारों ने भी अपनी राय शेयर की है. सभी ने इन शेयरों पर बॉय रेट‍िंग दी है. आइए जानते हैं उन बैंक‍िंग स्‍टॉक्‍स के बारे में जो अगले एक साल में शानदार र‍िटर्न दे सकते हैं.

 

1/5

ईटी की र‍िपोर्ट के अनुसार इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के अगले एक साल में 42 प्रत‍िशत तक चढ़ने की उम्‍मीद जताई गई है. अभी यह शेयर बुधवार को 1425 रुपये पर बंद हुआ है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,694 रुपये और लो लेवल 1,350 रुपये है.

2/5

एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) का आईपीओ कुछ ही समय पहले आया है. इसके शेयर के अगले एक साल में 38 प्रत‍िशत तक चढ़ने की संभावना है. अभी बैंक के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 813 रुपये और लो लेवल 554 रुपये है. बुधवार को शेयर हल्‍की गिरावट के बाद 627 रुपये पर बंद हुआ.

3/5

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) का शेयर बुधवार को 257 रुपये पर बंद हुआ है और यह अगले एक साल में 30 प्रत‍िशत तक चढ़ सकता है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 298 रुपये और लो लेवल 185 रुपये है.

 

4/5

कोटक मह‍िंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के स्‍टॉक के भी 25 प्रत‍िशत तक चढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है. बुधवार को 1831 रुपये पर बंद होने वाला यह शेयर 1,987 रुपये के हाई लेवल तक जा सकता है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 1,544 रुपये है.

5/5

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने मौजूदा साल में भी न‍िवेशकों को अच्‍छा र‍िटर्न द‍िया है. आने वाले साल में शेर के 22 प्रत‍िशत तक चढ़ने की संभावना है. बुधवार यानी 10 जुलाई को 849 रुपये पर बंद होने वाले इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 912 रुपये और लो लेवल 543 रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़