Advertisement
trendingPhotos2259494
photoDetails1hindi

IPL 2024 Final: KKR बनेगी आईपीएल 2024 की चैंपियन? ये आंकड़े दे रहे खिताबी जीत की गारंटी, गंभीर से कनेक्शन

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 अपने अंत से महज 3 मैच दूर है. टूर्नामेंट के अंत में रोमांच का डबल डोज देखने को मिल रहा है. केकेआर के सामने हैदराबाद की बल्लेबाजी का आतंक ठंडा पड़ गया. जिसके बाद केकेआर की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. केकेआर के फाइनल में पहुंचते ही जब इतिहास के पन्ने पलटे गए तो गजब ही हो गया. 3 ऐसे आंकड़े सामने आए जो केकेआर की जीत की गारंटी दे रहे हैं. 

 

IPL 2012

1/5
IPL 2012

साल 2012, जब केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में अपने नाम पहला खिताब दर्ज कराया. मजे की बात यह है कि इस साल केकेआर ने टॉप-2 में फिनिश किया और खिताबी जीत दर्ज की. केकेआर ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी शानदार टीम को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस दौरान टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. 

 

IPL 2014

2/5
IPL 2014

2014 में भी केकेआर की टीम ने इतिहास दोहराया. उस दौरान भी टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे और टीम ने एक बार फिर टॉप-2 में फिनिश किया. इस बार भी कोलकाता की टीम चैंपियन बनी. यदि कुछ बदला तो वह था समय और उपविजेता, केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को करारी शिकस्त देकर खिताब जीता था. 

 

IPL 2024

3/5
IPL 2024

आईपीएल 2024 में भी केकेआर की टीम जबरदस्त प्रदर्शन करती नजर आई. इस बार भी टीम ने टॉप-2 में फिनिश किया है. विरोधी टीमों के लिए अच्छें संकेत नहीं हैं. जब भी टीम ने टॉप-2 में फिनिश किया है और एक बार फिर टीम क्वालीफायर-1 में जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर चुकी है. आईपीएल 2024 में बतौर मेंटर गौतम गंभीर की वापसी टीम के लिए लकी साबित होती नजर आ रही है.

 

क्वालीफायर-1

4/5
क्वालीफायर-1

आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम ने अपनी घातक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों में खौफ पैदा कर दिया था. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने टॉप-2 में फिनिश कर क्वालीफायर-1 में केकेआर को टक्कर देने की ठानी. लेकिन इस मैच में केकेआर के सामने हैदराबाद की सभी शक्तियां फेल नजर आई. अब 24 मई को हैदराबाद की टीम करो या मरो का मैच खेलती नजर आएगी.

 

दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार

5/5
दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार

आईपीएल 2024 में केकेआर फाइनल में जगह बना चुकी है. अब दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार है. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम एक बार फिर किस्मत की मार खाती नजर आई. आरसीबी को राजस्थान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. दूसरा फाइनलिस्ट हैदराबाद या राजस्थान में से कोई एक होगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़