Janhvi Kapoor With BF: जाह्नवी कपूर ने बहुत कम समय में फैंस के दिल में खास जगह बनाई है. फिर चाहे कोई इवेंट हो या पार्टी, जाह्नवी कपूर हमेशा शानदार लुक में नजर आती है. वेस्टर्न ड्रेस के साथ-साथ एक्ट्रेस एथनिक आफटफिट में भी बहुत शानदान नजर आती हैं. लेटेस्ट फोटोज में जाह्नवी कपूर साड़ी पहने कहर ढा रही हैं. आप भी देखिए उनकी दिलकश तस्वीरें
जाह्नवी कपूर पूजा पाठ में बहुत विश्वास रखती हैं. उन्हें कई बार अलग-अलग मंदिरों में स्पॉट किया जा चुका है. आज सुबह अभिनेत्री शिखर पहाड़िया के साथ वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुमाला में नजर आई. इस दौरान जाह्नवी ने एथनिक लुक लिया था.
मंदिर के लिए एक्ट्रेस ने कांजीवरम साड़ी को चुना. गोल्डन कलर की साड़ी और लाइट मेकअप ने जाह्नवी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. वहीं, अगर हेयरस्टाइल की बात करें, तो उन्होंने साड़ी के साथ खुले बाल रखे.
जाह्नवी ने साड़ी के साथ सिंपल नेकलेस और इयररिंग्स कैरी किए. उनकी साड़ी के लुक को ज्वेलरी पूरी तरह से कंप्लीट कर रही है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदी भी लगाई, जो उनके लुक को और शानदार बना रही है.
श्रीदेवी के साड़ी लुक आज भी फैंस के फेवरेट हैं. बेशक अब अभिनेत्री नहीं रही, लेकिन जाह्नवी कई मौकों पर अपनी मां जैसी नजर आती हैं. इस साड़ी में भी अभिनेत्री कुछ-कुछ श्रीदेवी की तरह ही लग रही हैं.
देखते ही देखते जाह्नवी का यह खास लुक इंटरनेट पर धूम मचा रही है. दिलकश तस्वीरों पर ढेर सारे लाइक्स आ रहे हैं. फैंस अलग-अलग एमोजी कमेंट सेक्शन में अपलोड कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाह्नवी के इस लुक को ध्यान में रखकर आप भी अगली बार ऐसा धमाकेदार लुक ले सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़