Stock Market Today: अगर आपकी भी शेयर बाजार में निवेश को लेकर रुचि बनी रहती है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, बाजार पर नजर रखने वालों को यह जानकारी होनी चाहिए कि किस कंपनी को लेकर क्या अपडेट आ रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार गिरकर बंद हुआ था. शुक्रवार को भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया था और आखिर में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज करके बंद हुआ. आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक, स्विगी, वेदांता, जोमैटो, माइंडस्पेस रीट, रिलायंस एंटरप्राइजेज आदि शेयरों पर अलग-अलग कारणों से फोकस रहेगा.
एचडीएफसी बैंक को सेबी (SEBI) की तरफ से एक हफ्ते में दूसरी बार चेतावनी मिली है. सेबी की तरफ से यह चेतावनी लिस्टिंग रेगुलेशन्स का पालन नहीं करने और ग्रुप हेड ऑफ मॉर्टगेज बिजनेस अरविंद कपिल के इस्तीफे की जानकारी में देरी को लेकर दी गई है. बैंक ने SEBI की लिस्टिंग नॉर्म्स के तहत तय समय सीमा का उल्लंघन किया है.
खबरों के अनुसार वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल फूड डिलीवरी कंपनियों की तरफ से दी जाने वाली सर्विस पर जीएसटी घटा सकती है. जीएसटी काउंसिल की तरफ से इसे 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जा सकता है.
सोमवार को दिग्गज मेटल कंपनी वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है. इस पर कंपनी को कुल 3,324 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइसजेट के सीओओ और सीईओ को एक याचिका में हवाई जहाज के इंजन लीज पर देने वाली कंपनियों को 603,000 डॉलर से ज्यादा के बकाया भुगतान के आदेश का पालन करने के लिए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
ग्रेविटा इंडिया का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) सोमवार को खुला और कंपनी ने प्रति शेयर 2,206.49 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है जो कि 1.6% की छूट पर है.
इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) की तरफ से एक कंपनी के पक्ष में आदेश दिया गया है. कंपनी ने मर्जर के तहत मिली संपत्ति पर मूल्यह्रास की अनुमति न मिलने के खिलाफ अपील की थी. इस आदेश से कंपनी की 3,500 करोड़ रुपये की संभावित देनदारी कम हो जाएगी.
रेलटेल कॉर्प नाम की एक कंपनी को सरकार की तरफ से एक बड़ा काम दिया गया है. यह काम सरकार के गोदामों से जुड़ा हुआ है, जिन्हें केंद्रीय भंडारण निगम संभालता है. इस काम के बदले में रेलटेल कॉर्प को 37.99 करोड़ रुपये मिलेंगे.
विप्रो एक छोटी कंपनी एप्लाइड वैल्यू टेक्नोलॉजीज को खरीदने जा रही है. विप्रो इस कंपनी के 100 प्रतिशत हिस्से को खरीद लेगी. इसके लिए विप्रो को 40 करोड़ डॉलर देने होंगे.
बीमा नियामक IRDAI ने रेलिगेयर कंपनी की शाखा Care Health Insurance को एक शो कॉज नोटिस (SCN) और सलाह पत्र (LoA) जारी किया है. यह कार्रवाई 30 अगस्त, 2021 से 9 सितंबर, 2021 के बीच की गई जांच के आधार पर की गई है.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी जाती. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने एडवाइज से संपर्क करें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़