Advertisement
trendingPhotos2406035
photoDetails1hindi

अमीरों की लिस्ट में जूही चावला का बोलबाला, अमिताभ-ऋतिक मलते रह गए हाथ, कैसे फिल्मों से दूर रहकर भी बन गईं 4600 करोड़ की मालकिन

Hurun Rich List Juhi Chawla: हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में जूही चावला का बोलबाला रहा. उन्होंने तो कई बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़ दिया. चलिए बताते हैं कैसे फिल्मों से दूर रहकर भी वह इस लिस्ट में शुमार हुईं.

 

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024

1/6
हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024

गुरुवार को हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी हुई. इस बार मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी नंबर वन रहे. अमीरों की लिस्ट में शाहरुख खान का भी डेब्यू रहा. वहीं अमिताभ बच्चन, जूही चावला, ऋतिक रोशन और करण जौहर भी शामिल हुए. जिन्होंने अपनी भारी-भरकम नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में कब्जा जमाया. 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन जूही चावला

2/6
कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन जूही चावला

मगर जूही चावला के आगे सब हाथ मलते रह गए. एक्ट्रेस और कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन जूही चावला 10 सेल्फ मेड विमेन लिस्ट में में छठे स्थान पर रहीं. वहीं अमीरों की लिस्ट में उन्होंने अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ दिया.

जूही चावला की 4600 करोड़ रुपये नेटवर्थ

3/6
जूही चावला की 4600 करोड़ रुपये नेटवर्थ

हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, जूही चावला की 4600 करोड़ रुपये नेटवर्थ आंकी गई. जबकि ऋतिक रोशन 2000 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन 1600 करोड़ रुपये और करण जौहर 1400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं शाहरुख खान बॉलीवुड लिस्ट में टॉप पर हैं. उनकी संपत्ति 7300 करोड़ रुपये बताई गई है.

 

जूही चावला की वेब सीरीज

4/6
जूही चावला की वेब सीरीज

अब हर किसी को जूही चावला ने हैरान कर दिया है. वह फिल्मों में अब न के बराबर दिखती हैं. इक्का-दुक्का ही करती हैं. मगर इसके बावजूद वह बिजनेसवुमन बनकर कमाल कर दिया है. आखिरी बार वह अमेजन प्राइम वीडियो की हश हश वेब सीरीज में नजर आई थीं.

जूही चावला के पति

5/6
जूही चावला के पति

जूही चावला के पति मेहता ग्रुप के चेयरमैन जय मेहता हैं. दोनों को पावर कपल किया जाता है. वह मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक मालाबार हिल में अपने आलीशान घर में रहते हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनाई. फोर्ब्स के अनुसार, साल 2022 तक केकेआर की कीमत 1.1 बिलियन डॉटर (करीब 9139 करोड़ रुपये) है.

 

जूही चावला के पति का बिजनेस

6/6
जूही चावला के पति का बिजनेस

जूही चावला के पति जय मेहता के बिजनेस की बात करें तो वह गुजराती बिजनेसमैन हैं. जिनका कारोबार अमेरिका से लेकर केन्या और युंगाडा तक फैला है. वह मेहता ग्रुप के कर्ता-धर्ता है जो कृषि, वित्त, चीनी, बागवानी, सीमेंट, प्लास्टिक, बीमा और शराब जैसे कई क्षेत्र में बिजनेस करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़