Kareena and Saif Wedding: करीना कपूर और सैफ अली खान आज अपनी शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों ने 2012 में शादी की थी लेकिन इनकी शादी ना तो हिंदू रीति रिवाज से हुई थी और ना ही मुस्लिम रिवाज से.
करीना कपूर और सैफ अली खान के शादीशुदा रिश्ते ने 11 साल पूरे कर लिए हैं. 16 अक्टूबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधा ये जोड़ा आज साथ में खूब खुश है. दो बच्चों के माता-पिता बन चुकी ये जोड़ी आज भी खूब लाइमलाइट में रहती है. वैसे 11 साल पहले अपनी शादी से भी दोनों ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी.
इनकी शादी की खास बात ये थी कि ना तो इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और ना ही मुस्लिम रिवाज के मुताबिक निकाह पढ़ा. बल्कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. करीना हिंदू हैं तो सैफ मुस्लिम लेकिन उन्होंने रजिस्टर मैरिज को चुना. हालांकि कोर्ट मैरिज के बाद इनका वेडिंग फोटोशूट हुआ था और इस खास मौके पर करीना ने वही शरारा पहना था जो शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था.
भले ही दोनों ने कोर्ट मैरिज की जो सिर्फ परिवार की मौजूदगी में हुई लेकिन शादी के बाद इनके रिसेप्शन की चर्चा पूरे देश में हुई थी. दिल्ली में हुए इस हाई प्रोफाइल रिसेप्शन में सिर्फ परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि कई बड़े पॉलीटिशियन ने भी शिरकत की थी. वही सैफ के पहले बच्चों इब्राहिम और सारा भी इस शादी का हिस्सा बने थे.
करीना और सैफ का रिसेप्शन लुक भी खूब छा गया था. जहां सैफ ने व्हाइट पाजामे के साथ ब्लैक गलाबंद शेरवानी पहनी थी तो वहीं करीना ने गुलाबी रंग का शरारा सूट पहनकर लाइमलाइट बंटोर ली थी. जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
शादी से पहले करीना और सैफ ने 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. इनकी प्रेम कहानी का आगाज हुआ था फिल्म टशन में जिसमें सैफ और करीना के साथ अक्षय कुमार भी थे. शूटिंग के दौरान ही सैफ ने करीना को प्रपोज कर दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़