Advertisement
trendingPhotos2554781
photoDetails1hindi

Yuvraj Singh Birthday: ओवर में 6 छक्के, सबसे ज्यादा हैट्रिक और... युवराज के 5 रिकॉर्ड जिन्हें हमेशा याद रखेगा क्रिकेट जगत

Yuvraj Singh Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी तूफानी बैटिंग से दिग्गज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले युवी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा. आइए उनके जन्मदिन ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं...

एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

1/5
एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

जब-जब एक ओवर में 6 छक्के ठोकने वाले बल्लेबाजों का जिक्र होगा, तब-तब युवराज सिंह का ना भी आएगा. युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह छक्के लगाकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया. युवराज मैच में आग उगल रहे थे और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ जुबानी जंग ने उनके प्रचंड रूप को दिखाने में बड़ी भूमिका निभाई.

 

सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

2/5
सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो टी20 वर्ल्ड कप में लगाया गया किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है. तब से 15 साल बीत चुके हैं और इंटरनेशनल लेवल पर यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है.

 

नंबर 5 पर सबसे ज्यादा वनडे शतक

3/5
नंबर 5 पर सबसे ज्यादा वनडे शतक

युवराज सिंह उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. फिर भी अपने आक्रामक रुख और खेल की शैली के दम पर बल्ले से अविश्वसनीय योगदान देने में हमेशा आगे रहे. युवराज ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 7 इंटरनेशनल शतक लगाए और उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने पूरे करियर में 150 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 17 शतक बनाए. नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड युवी के ही नाम है.

 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज़्यादा हैट्रिक

4/5
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज़्यादा हैट्रिक

युवराज सिंह ने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. युवी 2012 में पुणे में आने से पहले आईपीएल के शुरुआती स्टेज में पंजाब फ्रैंचाइजी का हिस्सा थे. यह दिग्गज 2009 आईपीएल के दौरान घातक फॉर्म था, जहां उन्होंने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लीं. इसके साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा दो हैट्रिक लेने वाले क्रिकेटर बन गए. उनका यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है.

 

3 ICC इवेंट में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी

5/5
3 ICC इवेंट में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन ICC इवेंट्स होते थे. युवराज सिंह के पास तीनों इवेंट के नॉकआउट खेलों में शानदार रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी, 50 ओवर के वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता. तीनों ICC इवेंट के नॉकऑउट में यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़