Bollywood Celebs Photos; मुंबई में शुक्रवार को कई सेलेब्स स्पॉट हुए. हुमा कुरैशी, शमा सिकंदर, करिश्मा तन्ना, इब्राहिम अली खान से लेकर प्रतीक बब्बर को पपाराजी ने क्लिक किया.चलिए एक एक सेलेब की आपको फोटो दिखाते हैं.
शुक्रवार को सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनका डैशिंग लुक देखने को मिला. साथ ही उन्होंने पपाराजी को देख बड़ी सी स्माइल दी.
वहीं, दूसरी ओर आज के ही दिन शमा सिकंदर को भी इस अंदाज में स्पॉट किया गया. वैसे तो शमा अपने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. मगर इस बार तो उन्होंने इंडियन लुक से इंप्रेस कर दिया है.
वहीं जिम के बाहर करिश्मा तन्ना को इस अंदाज में स्पॉट किया गया. वह टीवी से ओटीटी जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं.
एक्टिंग के लिए मशहूर हुमा कुरैशी को ब्लू डेनिम अवतार में देखा गया. पपाराजी ने उनकी खूब तस्वीरें क्लिक की और वह भी फोटोग्राफर्स से गप्पे लड़ाती नजर आईं.
प्रतीक बब्बर का कूल लुक भी शानदार रहा. वह पिछले तीन सालों से प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ साथ ही स्पॉट होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़