Advertisement
trendingPhotos1961069
photoDetails1hindi

कश्मीर में कुदरत ने बिछाई 'लाल कालीन', तस्वीरें देखेंगे तो समझ जाएंगे क्यों कहते हैं स्वर्ग

Kashmir autumn: शरद ऋतु आते ही वादियों के शहर कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. हर तरफ का नजारा जमीन पर बिछी लाल कालीन सा लगने लगता है.

1/5

कश्मीर घाटी आजकल शरद ऋतु (हारूद) शुरू होते ही लाल हो गई है. इसकी जादुई सुंदरता भारत और दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को कश्मीर आने के लिए प्रेरित करती है. कश्मीर में चिनार के पेड़ ऐसे दिखते हैं मानो उन्हें रंगों की परतों से सजाया गया हो.

2/5

पर्यटकों ने जो दृश्य केवल बॉलीवुड फिल्मों में ही देखे हैं, वे अब उन्हें कश्मीर में देखने को मिल रहा है. ऐसा लगता है मानो किसी ने घाटी को जादुई रंगों से सराबोर कर दिया हो. एक अवास्तविक परिवर्तन जो देश  और दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को आने और राजसी मौसम का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित करता है.

3/5

चिनार के पेड़ों की पत्तियां लाल हो जाती हैं और धरती पर गिरने के बाद कश्मीर में लोगों का लाल कालीन स्वागत करता है. जो दृश्य पर्यटकों ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही देखे हैं. कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध मुगल बागों में जबरवान पहाड़ियों के ताले इन चिनार पेड़ की पत्तियों का लाल कालीन बिछा हुआ है.

4/5

निशात बाग, शालीमार बाग, नसीम बाग और चिनार बाग में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है जो इन खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले रहे हैं और इन लुभावनी खूबसूरत जगहों पर तस्वीरें ले रहे हैं.

5/5

शरद ऋतु आते ही वादियों के शहर कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. हर तरफ का नजारा जमीन पर बिछी लाल कालीन सा लगने लगता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़