ब्राइड्स की ज्वेलरी के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं. जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. अब चाहे वो बात उनके चूड़ियों की हो, नेकलेस की, या फिर झुमको की ये सब आसानी से अलग-अलग तरह के डिजाइन और कलर में मिल ही जाते है. लेकिन जब बात माथापट्टी की आए तो दुल्हन के लिए कोई एक सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि माथापट्टी एक ऐसा गहना है, जो दुल्हन के फेस पर सजाकर उसके लुक को शानदार बनाया जाता है. सबसे पहले किसी की नजर पड़ेगी तो चेहरे और ज्वेलरी पर ही जाएगी. इसलिए आज हम आपको खूबसूरत और यूनिक डिजाइन वाले माथा पट्टी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पहनकर आप अपने इस दिन को बना सकती है यादगार और ड्रीम वेडिंग.
पोल्की माथा पट्टी बहुत कॉमन पहने जाने वाली ज्वेलरी है. पर वो कहते है न 'ओल्ड इस गोल्ड'. इस माथा पट्टी में 3 से 4 पर्ल चैन होती हैं जो मांग टिकसे से जुड़ी हुई होती हैं. ये आपके पुरे हेड को स्वर करती है साथ इसका लुक बेहद शानदार आता है. आप इस ज्वेलरी को ओपन हेयर और बन के साथ भी पूरा कर सकता है साथ ही अगर आप बन बना रहे है तो आप उसमे फ्रेश फ्लावर्स लगाकर अपने दुल्हन के लुक को पूरा कर सकते हैं.
ऑफबीट पर्ल माथा पट्टी इस वक्त सबसे ज्यादा चलने वाली ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन है. इस पर बहुत सारे पर्ल और बारीकी से की गई कारीगरी देखने वालों को अपनी तरफ खींचती है. इस गहने की खास बात ये है कि ये दुल्हन के हेयरस्टाइल को अलग लुक देता है. साथ ही आपके पुरे फोरहेड को बहुत खूबसूरती से कवर करता है. आप इसे अगर खुले कर्ल बालों के साथ अपने स्पेशल डे पर पहनेंगी तो बेहद जचेंगी. इसका हेवी और सुंदर डिजाइन आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगा और आपको पहनने में काफी हल्का भी लगेगा.
हेडबैंड माथा पट्टी सभी ब्राइड्स की पहली पसंद में से एक है. क्योंकि जिस खूबसूरती से इसमें मीना कुमारी वर्क किया गया है और साथ में सॉफ्ट प्रिस्टिन पर्ल का जोड़ है, वो बेहद सादगी भरा बनाता है. ये ज्वेलरी आपके हेड को आगे से कवर करती है आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद का मांग टीका भी लगवा सकती हैं. इस माथा पट्टी को लौ या मिड बन के हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं साथ ही इसपर किया गए पर्ल का वर्क आपके फोरहेड पर काफी खूबसूरत लुक देता है.
ये माथा पट्टी सबसे ज्यादा पहने जाने वाली ज्वेलरी है और ये हर फेस पर काफी सुंदर लगती है. इसके मांग टिके पर मोतियों का काम इसकी खूबसूरती को निखारता है. दोनों तरफ से इसमें लगी हुई हेवी चैन जिसमे पर्ल और छोटे-छोटे मोतियों का काम इससे बाकि सबसे अलग बनाता है. फोरहेड पर इसके पर्ल काफी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है.
बोरला माथा पट्टी राजस्थान की सबसे लोकप्रिय और पारंपरिक गहनों में से एक है. जब हम राजस्थान के कपड़ो या ज्वेलरी की बात करते है तो हमारे मन में खुद ब खुद शाही चीजें आने लगती है. लेकिन, इसका ट्रेंड आज कल सभी जगह है. बोरला माथा पट्टी हेवी और हलके डिजाइन में भी आती है. ये आपकी पसंद और ऑउटफिट पर डिपेंड करता है. इस तरह की ज्वेलरी एक गोल मांग टिका जैसी होती है, जो कई अलग-अलग तरह के डिजाइन और कलर में बाजार में मिल जाते है. ये आपको शाही लुक देने में मदद करेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़