Advertisement
trendingPhotos2004448
photoDetails1hindi

बात बहुत पुरानी नहीं हुई! वो राजा जिसने मनपसंद पार्टनर की चाहत में ठुकरा दी राजगद्दी

King Edward VIII Marriage Story:  दुनिया के एक ऐसा राजा भी हुआ जिसने अपनी मनपसंद शादी के लिए राजपाट छोड़ दिया. उस राजा का नाम एडवर्ड अष्टम. एडवर्ड अष्टम एक अमेरिकी तलाकशुदा महिला वालिस सिंपसन के इस कदर दीवाना हुए कि उन्होंने ब्रिटेन का राजपाट छोड़ दिया. 1936 का वो साल था. जब एडवर्ड अष्टम ने वालिस सिंपसन से शादी करने का फैसला किया तो ब्रिटेन की राजशाही हिल गई. संवैधानिक संकट का हवाला दिया गया क्योंकि ब्रिटेन का राजा, राजशाही से बाहर जाकर शादी नहीं कर सकता था.

क्या एडवर्ड और वालिस के बच्चे थे

1/5
क्या एडवर्ड और वालिस के बच्चे थे

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस स्थित एक ब्रिटिश मिलिट्री बेस पर एडवर्ड अपनी सेवा दे रहे थे. लेकिन फ्रांस की पराजय के बाद उन्हें बहामास का गवर्नर बनाया गया था. द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद एडवर्ड ने अपनी शेष जिंदगी वालिस सिंपसन के साथ ही फ्रांस में गुजारी. दोनों के कोई बच्चे नहीं थे.

सरकार और चर्च दोनों ने किया विरोध

2/5
सरकार और चर्च दोनों ने किया विरोध

किंग एडवर्ड अष्टम, चर्च ऑफ इंग्लैंड के हेड भी हुआ करते थे. नियम के मुताबिक वो किसी तलाकशुदा महिला से शादी नहीं कर सकते थे. जब एडवर्ड ने शादी करने का फैसला किया तो उसका जबरदस्त विरोध ना सिर्फ चर्च बल्कि सरकार में भी हुआ. ब्रिटेन के तत्कालीन पीएम स्टैनली बाल्डविन ने एडवर्ड से अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा. लेकिन वो टस से मस नहीं हुए.

वालिस सिंपसन का क्या हुआ

3/5
वालिस सिंपसन का क्या हुआ

आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि 1972 में एडवर्ड अष्टम की मौत के बाद वालिस सिंपसन का क्या हुआ. एडवर्ड के निधन के बाद से ही उनकी बेवा वालिस सिंपसन की तबीयत खराब रहने लगी थी. अपने जीवन के अंतिम दिनों में वो अकेले पेरिस में गुमनामी में जिंदगी काट रही थीं. कहा जाता है कि वो चल पाने में लाचार थीं और निधन के समय तक वो एक कमरे तक सिमट कर रह गई थीं.

एडवर्ड के बाद इन्हें मिली कमान

4/5
एडवर्ड के बाद इन्हें मिली कमान

एडवर्ड ने जब शादी करने का फैसला कर लिया तो उसका प्रभाव यह हुआ कि उन्हें बीबीसी के जरिए अपनी बात कहने से रोक दिया गया. एडवर्ड ने जब गद्दी छोड़ी तो उनके उत्तराधिकारी किंग जॉर्ज 6 बने और आगे चलकर ब्रिटेन की कमान क्वीन एलिजाबेश द्वितीय के हाथों आ गई जो लंबे समय तक ब्रिटेन की महारानी बनी रहीं.

प्रिंस हैरी और मेगन की कहानी

5/5
प्रिंस हैरी और मेगन की कहानी

किंग एडवर्ड अष्टम और वालिस सिंपसन की कहानी ब्रिटेन की राजशाही में एक बार फिर दोहराई गई. प्रिंस हैरी ने अमेरिकी तलाकशुदा मेगन मर्केल से शादी करने का फैसला कर चुके थे. उनके इस फैसले का राजशाही में विरोध भी हुआ. उनकी पदवी भी छिन गई. लेकिन प्रिंस हैरी ने कहा था कि उन्हें राजशाही परंपरा से उबन महसूस होती है. वो एक सामान्य इंसान की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़