Advertisement
trendingPhotos2215676
photoDetails1hindi

World Earth Day: धरती को सबसे ज्यादा पानी देने वाली टॉप 5 नदियां कौन-कौन सी हैं, देखें लिस्ट

Largest Rivers By Discharge Of Water: हमारी धरती तभी बच सकती है, जब हम यहां की नदियों को बचाएंगे. यही वजह है कि इन्हें 'जीवनदायनी' या 'मां' भी कहा जाता है. नदियां जंगलों से होकर शहरों के बीच से गुजरती है जिससे इंसान से लेकर जानवर को फायदा मिलता है. आइए जानते हैं कि दुनिया में वो कौन-कौन नदियां हैं जो सबसे ज्यादा पानी समंदर में डिस्चार्ज करती हैं.

आमेजन

1/5
आमेजन

दक्षिण अमेरिका (South America) में बहने वाली आमेजन नदी (Amazon) 224,000 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज करती है, आमेजन रेनफॉरेस्ट से होती हुई ये नदी अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में मिल जाती है

गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना

2/5
गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना

भारत, तिब्बत और बांग्लादेश में बहने वाली गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना (Ganges–Brahmaputra–Meghna) मिलकर एक धारा बनाती हैं और दुनिया के सबसे बड़े डेल्टा का निर्माण करती है. ये नदियां बंगाल की खाड़ी में 43,950 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज करती हैं.

कांगो

3/5
कांगो

अफ्रीका (Africa) की कांगो नदी (Congo) जिसे जायरे (Zaire) भी कहा जाता है, 41,400 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज करती है, ये नदी अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में मिल जाती है.

ओरिनोको

4/5
ओरिनोको

दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला और कोलंबिया में बहने वाली ओरिनोको नदी (Orinoco) तकरीबन 2,250 किलोमीटर लंबी है. ये नदी अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में 37,740 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज करती है.

यांग्त्जी नदी

5/5
यांग्त्जी नदी

यांग्त्जी (Yangtze) नदी चाइना (China) की सबसे लंबी नदी है जो पूरी तरह इसी देश में बहती है. अपने साथ 37,740 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी पूर्व चीन सागर (East China Sea) में डिस्चार्ज करती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़