Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस चरण में आज करीब 61.4 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव के दौरान बंगाल में सीबीआई की रेड हुई, जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ.
देश की 18वीं लोकसभा चुनने के लिए हो रहे 7 चरणों वाले चुनाव का दूसरा राउंड आज खत्म हो गया है. इस राउंड में 13 राज्यों- प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग की गई.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटें, महाराष्ट्र और यूपी 8-8 सीटों पर वोटिंग हुई.
आज हुए लोकसभा चुनाव में एमपी की 6 सीटों, असम- बिहार की 5-5 सीटों पर भी वोट डाले गए. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटें, जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हुआ.
चुनावों के इस दूसरे चरण में कुल 89 सीटों पर मतदान होना था लेकिन एमपी के बैतूल में बीएसपी कैंडिडेट की मौत होने पर वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब वहां पर 7 मई को वोटिंग होगी.
लोकसभा चुनाव के इस तीसरे चरण में राहुल गांधी, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, ओम बिरला, एचडी कुमारस्वामी, शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर जैसे नामचीनों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.
आज सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शाहजहां शेख के कई ठिकानों पर रेड की. इस दौरान भारी मात्रा में गोला- बारूद बरामद किया गया. सीबीआई ने मदद के लिए बाद में एनएसजी को भी बुलाया. वहां हिंसा की खबर भी सामने आई.
आज सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा हुई, जहां 78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद मणिपुर में 77.2 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72.5 फीसदी, पश्चिम बंगाल और असम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़