Lok Sabha Chunav: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए हमारे कर्मचारी पहाड़ हो या दूर-दराज जंगल हो सब जगह जाएंगे. हमें चाहे घोड़े, हाथी और हेलिकॉप्टर से जाना पड़े लेकिन हम पहुंचेंगे. हम कोशिश करेंगे कि हर वोटर वोट डाले.
Lok Sabha Election 2024 Date: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल अब बज चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे चुनाव के कर्मचारी तैयारी कर रहे हैं और आने-जाने में घोड़े, हाथी और हेलिकॉप्टर का भी यूज करेंगे.
असल में इसकी तस्वीरें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी मौजूद हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे चुनाव के कर्मचारी तैयारी में जुटे हुए हैं. तारीखों का ऐलान करते हुए राजीव कुमार ने बताया कि कैसे वे अपने लक्ष्यों तक पहुंच रहे हैं.
राजीव कुमार ने कहा कि 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए हमारे कर्मचारी पहाड़ हो या दूर-दराज जंगल हो सब जगह जाएंगे. हमें चाहे घोड़े, हाथी और हेलिकॉप्टर से जाना पड़े लेकिन हम पहुंचेंगे. हम कोशिश करेंगे कि हर वोटर वोट डाले. वोटर्स को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
राजीव कुमार ने यह भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' इस चुनाव में EC की टैग लाइन है. इस चुनाव में 97 करोड़ वोटर वोट डालेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़