Advertisement
trendingPhotos1924236
photoDetails1hindi

एक हसीना, लुक अनेक..कभी बनीं मुन्नी, कभी साड़ी पहन ढाया कहर; Malaika Arora ने दिल किए बैचैन

Malaika Arora Stunning Look: मलाइका अरोड़ा जब-जब स्पॉट होती हैं उनके स्टाइल के चर्चे होते ही होते हैं. वहीं इस बार ये हसीना एक दिन में तीन-तीन अंदाज दिखाकर छा गई है.

मुन्नी बनीं मलाइका

1/6
मुन्नी बनीं मलाइका

मलाइका अरोड़ा इस वक्त झलक दिखला जा के नए सीजन की जज है लिहाजा शो के सेट पर उन्हें स्पॉट किया गया वो भी कुछ ऐसे अंदाज में. लाल लहंगा, डिजाइनर चोली, गले में हार और बालों में गजरा लगाए सेट पर दिखीं मल्ला का लुक कुछ हटके लगा.

दिखाया देसी अंदाज

2/6
दिखाया देसी अंदाज

उनके इस लुक ने उनके चाहनेवालों को मुन्नी की याद दिला दी. जिसने दिलों पर खूब वार किए थे और अब लगता है कि मलाइका फिर से वहीं वार दिल पर करने का इरादा लिए हुए है. तभी तो इस अंदाज से वो दिलों पर छा गईं.

मलाइका का स्पोर्टी लुक

3/6
मलाइका का स्पोर्टी लुक

वहीं एक दिन में तीन अलग-अलग अंदाज दिखाकर ये हसीना दिल को चुरा ले गई है. ये हम नहीं बल्कि ये तस्वीर खुद बयां कर रही है. जहां एक तरफ मलाइका का देसी अंदाज दिखा और अपने इसी अंदाज से वो दिल पर छाईं तो वहीं दूसरी तरफ स्पोर्ट्स वियर में हसीना ने कहर ही ढा दिया.

स्टाइल का चलाया जादू

4/6
स्टाइल का चलाया जादू

मलाइका अरोड़ा सेट पर कुछ हटके अंदाज में भी दिखीं. स्पोर्ट्स टॉप और लोअर, शूज में मलाइका का ये मॉर्डन लुक भी छा गया. इससे साफ है कि मलाइका हर स्टाइल को कैरी करना बखूबी जानती हैं.

 

मलाइका ने साड़ी पहन गिराई बिजलियां

5/6
मलाइका ने साड़ी पहन गिराई बिजलियां

वहीं अब जरा ये अंदाज तो देखिए. सुनहरी साड़ी, हाथों में कंगन, बड़े-बड़े झुमके और झुकी नजरें. मलाइका के इस लुक पर भला कोई क्यों ना मर मिटे. जब इवेंट में मलाइका इस अंदाज में पहुंचीं तो कहर बरपना ही था. मलाइका को देखा तो नजरें उन्हीं पर जा टिकीं.

एक हसीना लुक अनेक

6/6
एक हसीना लुक अनेक

इन तीनों ही तस्वीरों से साफ है कि मलाइका को क्यों स्टाइलिश दीवा कहा जाता है. देसी हो या विदेशी फैशन पर भारी पड़ जाती है ये हसीना. फैशन की समझ और बेहतरीन फिजिक से मल्ला ने सभी को पछाड़ रखा है और बॉलीवुड में धाक जमाई है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़