Malaika Arora Stunning Looks: कहते हैं सादगी से बड़ा कोई गहना नहीं और जो बाद सादेपन में है वो किसी फैशन में नहीं. मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर उसी कहावत को सही साबित कर दिया है.
मलाइका अरोड़ा अक्सर ही रैंप वॉक पर जलवे बिखेरती दिखती हैं. एक बार फिर आगरा में हसीना ने रैंप पर स्टाइल का जलवा बिखेरा लेकिन सादगी से. तो फिर देखने वालों के होश तो उड़ने ही थे. ना बोल्ड ड्रेस ना कोई गाउन बल्कि लहंगा पहन ये हसीना इस बार छा गई.
बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहनकर मलाइका ने रैंप वॉक किया. लेकिन इस दौरान जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो थी मलाइका की सादगी. ना कजरे की धार, ना झुमका-बिंदी. बिना किसी के ही मल्ला स्टेज पर आ गईं और देखने वाले बस दंग रह गए.
मलाइका ने अपने लुक्स को सिर्फ गले में हार और हाथों में कंगन से कम्प्लीट किया. लेकिन जो चीज उन्हें सबसे ज्यादा खूबसूरत बना रही थी वो थी मलाइका की खूबसूरती स्माइल जिसने इवेंट में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया.
हाल ही में मलाइका अपने इंडियन लुक को लेकर काफी चर्चा में रहीं. जब ऑफ व्हाइट लहंगे में उन्होंने कुछ यू कहर ढाया था और मलाइका सोशल मीडिया पर फिर से छा गई थीं.
मलाइका को यूं ही फैशन दीवा नहीं कहा जाता. बल्कि हर बार अपने स्टाइल से वो ये बात साबित करती हैं कि उनसे बढ़कर और कोई नहीं. टॉप एक्ट्रेस को स्टाइल और फैशन के मामले में धूल चटाने वालीं मलाइका के जलवे देख लोग पसीना पसीना हो जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़