Female Led Movies in Hindi: म्हारी छोरियां किसी छोरे से कम हैं के...यह किसी फिल्म का डायलॉग का ही नहीं बल्कि रिएलिटी भी है. लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं होती हैं. नेशनल गर्ल चाइल्ज डे 2024 को आपकी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने में बॉलीवुड की कई फीमेल लीड फिल्में आपकी मदद कर सकती हैं. यहां हम आपको ऐसी 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप भी कहेंगे- म्हारी छोरियां किसी से कम नहीं...!
दंगल: दंगल फिल्म फीमेल रेसलेर बबिता फोगाट और गीता फोगाट की कहानी दिखाती है. फिल्म में देखने को मिलता है कि अगर मेहनत और परिवार का सपोर्ट मिले तो बेटियां किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं.
पिंक: इस फिल्म की कहानी काफी स्ट्रांग है. फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पॉलिटिशियन के बेटे और उसके दोस्तों की छेड़खानी का शिकार हो जाती हैं. लेकिन वह लड़कियां बिना डरे इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं.
अंग्रेजी मीडियम: इरफान खान और राधिका मदान स्टारर इस फिल्म की कहानी काफी खूबसूरत है. इस फिल्म की कहानी एक पिछड़ी सोच रखने वाले परिवार की लड़की की है. जिसका पापा खूब सपोर्टिव हैं और वह हर कीमत पर अपनी बेटी के साथ खड़े रहते हैं.
राजी: आलिया भट्ट स्टारर फिल्म में देशभक्ति के साथ वुमेन सेंट्रिक मैसेज भी मिलता है. फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे एक लड़की अपने पिता के कहने पर अंडर कवर एजेंट बनती है और देश की रक्षा में लग जाती है.
नील बट्टे सन्नाटा: इस फिल्म की कहानी एक मां-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. मां बहुत मुश्किल से अकेले अपनी बेटी को पाल और पढ़ा रही होती है. कहानी में कई सारे इमोशन्स का मिक्सचर देखने को मिलता है.
नीरजा: सोनम कपूर की फिल्म नीरजा एक रियल लाइफ स्टोरी है. इस फिल्म की कहानी एक एयर होस्टेस की है जो अपनी जान की परवाह किए बिना हाईजैक हुए प्लेन में पैसेंजर्स को बचाती है.
क्वीन: इस फिल्म में एक सीधी-सादी लड़की की कहानी देखने को मिलती है. जिसकी शादी तो पक्की हो जाती है लेकिन शादी से दो दिन पहले ही दूल्हा भाग जाता है. ऐसे में लड़की हार नहीं मानती और अपनी लाइफ के हर ख्वाब को अकेले पूरा करती है, जो उसने कभी अपने पार्टनर के साथ सोचे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़