Advertisement
trendingPhotos2037015
photoDetails1hindi

गुलाबी शॉर्ट्स, ब्लैक जैकेट, चेहरे पर मुस्कान... नोरा फतेही ने जिम लुक में पैपराजी को दिए खूब पोज

Nora Fatehi's Sporty Chic Side: नोरा फतेही अपनी फिटनेस को गंभीरता से लेती हैं. ऐसे में उनके जिम और स्पोर्टी आउटफिट्स भी काफी खास होते हैं. नोरा फतेही खुद जितनी ग्लैमरस हैं, उतने ही ग्लैमरस उनके कपड़े भी होते हैं, फिर चाहे वह उनके जिम आउटफिट ही क्यों ना हो.

नोरा फतेही का जिम लुक

1/6
नोरा फतेही का जिम लुक

नोरा फतेही किसी फैशन गुरु से कम नहीं हैं. चाहे गाउन हो या ड्रेस, वह जो कुछ भी पहनती हैं, उसमें चमक-दमक का पुट लेकर आती हैं.उनका एथनिक वॉर्डरोब भी फैशन प्रेमियों के लिए एक ट्रीट है. ग्लैमरस ड्रेसेस के अलावा नोरा जब भी जिम लुक में नजर आती हैं, तब भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं.

नोरा फतेही स्पोर्टी लुक

2/6
नोरा फतेही स्पोर्टी लुक

जिम लुक के लिए नोरा फतेही एक से एक बेहतरीन और ब्राइट कलर चुनती हैं. आखिर चुनें भी क्यों ना... नोरा फतेही स्पोर्टी लुक में भी बेहद हसीन लगती हैं. नोरा को अब पिंक कलर के शार्ट्स के साथ जिम लुक में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं.

गुलाबी रंग की ब्रालेट, शॉर्ट्स

3/6
गुलाबी रंग की ब्रालेट, शॉर्ट्स

नोरा फतेही ने गुलाबी रंग की ब्रालेट पहनी थी, जिसमें चौड़ी नेकलाइन थी. इसके साथ उन्होंने आधी खुली हुई काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग के ही शार्ट्स भी पहने हुए थे. नोरा अपने इस जिम लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

खुले बाल, न्यूड लिप्स

4/6
खुले बाल, न्यूड लिप्स

खुले बालों, न्यूड लिप्स और बिना मेकअप के भी नोरा फतेही बेहद शानदार लग रही थीं. नोरा ने काले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे और काले रंग का ही एक छोटा सा बैग भी कैरी किया हुआ था.

बिना मेकअप और स्पोर्टी लुक

5/6
बिना मेकअप और स्पोर्टी लुक

नोरा फतेही ने बिना मेकअप और स्पोर्टी लुक में पैपराजी को मुस्कान के साथ खूब सारे पोज दिए. नोरा कैमरे के लिए खूब मुस्कुराई और गाड़ी के पास पहुंचने तक खूब सारे पोज देती रहीं.

 

ऑवरग्लास फिगर

6/6
ऑवरग्लास फिगर

नोरा फतेही को वर्कआउट करना बहुत पसंद है और उनका ऑवरग्लास फिगर इसका सबूत है. इसके साथ ही नोरा फतेही का वर्कआउट लुक निश्चित रूप से फैन्स को भी जिम जाने के लिए प्रेरित करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़