Advertisement
trendingPhotos2099767
photoDetails1hindi

Nostradamus Predictions: किंग चार्ल्‍स को हुआ कैंसर, लोगों को याद आ रही नास्‍त्रेदमस की वो भविष्‍यवाणी

Nostradamus Predictions 2024: ब्रिटिश राजघराने के लिए 2024 की शुरुआत सही नहीं रही. जनवरी में किंग चार्ल्स (King Charles) के अस्वस्थ्य होने की खबर आई. फरवरी में बकिंघम पैलेस ने उन्हें कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की. रॉयल फैमिली के बयान के मुताबिक 75 वर्षीय किंग इलाज के दौरान किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों से भी ब्रेक लेंगे. इस घटनाक्रम के बीच, यूके मेट्रो की वह रिपोर्ट वायरल हो रही है. जिसमें 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां छपी हैं. उनमें इंग्लैंड के राज परिवार में उथल-पुथल मचने के संकेत दिए गए थे.

1/5

अमूनन ज्योतिषियों की भविष्यवाणियां दिसंबर या जनवरी में ज्यादा सर्च होती हैं. लोग अपना और देश-दुनिया का भविष्यफल जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि आने वाला साल कैसा होगा? यहां बात फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नॉस्त्रेदमस की, जिनकी ब्रिटिश रॉयल फैमिली को लेकर लिखी गई चेतावनी फरवरी में भी ट्रेंड कर रही है.

2/5

16वीं सदी के मशहूर फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां सुर्खियों में हैं, जिसमें शाही परिवार में मचने वाली उथल-पुथल का पूरा ब्योरा दिया गया है. दरअसल ब्रिटेन के मशहूर अखबार और वेबसाइट यूके मेट्रो की रिपोर्ट में उनके 1555 में लिखे गए लेस प्रोफेटिज़ (द प्रोफेसीज़) का हवाला देते हुए कहा गया है कि नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि राजा को पद छोड़ना पड़ सकता है.

3/5

रिपोर्ट के मुताबिक नॉस्त्रेदमस ने लिखा है कि किंग चार्ल्स के गद्दी छोड़ने के बाद प्रिंस हैरी संभावित रूप से सिंहासन संभालेंगे. उन्होंने कहा कि आधी दुनिया पर शासन करने वाले कई 'द्वीपों के राजा' को बलपूर्वक बाहर निकाला जाएगा. उसके स्थान पर जो राजा आएगा उसका कोई चिह्न नहीं होगा.

4/5

गौरतलब है कि फ्रांसीसी ज्योतिषी ने ब्रिटिश रॉयल्स के बारे में कई भविष्यवाणियां की हैं, जो सच साबित हुई हैं, जिसमें 2022 में महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु भी शामिल है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु करीब 96 साल की उम्र में होगी.

5/5

'नास्त्रेदमस: द कम्प्लीट प्रोफेसीज़ फॉर द फ़्यूचर' पुस्तक के लेखक मारियो ने इस भविष्यवाणी का विश्लेषण करते हुए कहा, 'एक व्यक्ति जिसे अयोग्य माना गया. लोग राजा को सत्ता से बाहर कर देंगे. एक व्यक्ति उसकी जगह लेगा जिसने कभी राजा बनने की उम्मीद नहीं की थी. इस बीच किंग चार्ल्स के बेटे प्रिंस हैरी पिता के कैंसर पीड़ित होने का पता चलने के बाद लंदन पहुंचे. हैरी, पत्नी मेघन और बच्चों के साथ कैलिफ़ोर्निया में रहते हैं. शाही जीवन छोड़ने के बाद से परिवार से अलग रह रहे हैरी दुख की घड़ी में लंदन लौटे हैं. रॉयल्स पर नजर रखने वालों का कहना है कि किंग की खराब सेहत पिता और पुत्र के बीच मेल-मिलाप करा सकती है. वहीं उनके भाई प्रिंस विलियम, जो सिंहासन के उत्तराधिकारी हैं उनके साथ दरार को भरने में अभी और वक्त लग सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़