Advertisement
trendingPhotos2010944
photoDetails1hindi

क्रॉप टॉप में रेस्टोरेंट से जैसे ही बाहर निकलीं पलक तिवारी, सेल्फी लेने की लग गई होड़

Palak Tiwari Photos: 23 साल की पलक तिवारी (Palak Tiwari) के लाखों फैंस हैं. पलक की पहली फिल्म रिलीज हो चुकी है और वो एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में पलक मुंबई के बेस्टियन रेस्टोरेंट से बाहर जैसे ही निकलीं तो उनके लुक को देखकर फैंस की कतार लग गई. देखिए पलक तिवाकी के कातिलाना लुक की फोटोज.

 

पलक तिवारी

1/5
पलक तिवारी

इन फोटोज में पलक तिवारी कैमरे के सामने मल्टीकलर फुल स्लीव का क्रॉप टॉप पहने हुई हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस लो वेस्ट जींस पहने दिखीं. एक्ट्रेस जैसे की रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं तो उन्हें देखकर फैंस बेकाबू हो गए.

फुल स्लीव क्रॉप टॉप

2/5
फुल स्लीव क्रॉप टॉप

एक्ट्रेस के इस फुल स्लीव क्रॉप टॉप का बेस ब्लू कलर का है जो मल्टीकलर प्रिटेंड है. इस ब्लू टॉप को पहनकर एक्ट्रेस जैसे ही रेस्टोरेंट से निकलीं तो उनके लुक को देखकर हर कोई उनका फैन हो गया.

 

किलर पोज

3/5
किलर पोज

एक्ट्रेस ने पैर में व्हाइट कलर की सैंडल और बालों को ओपन करके लाइट मेकअप किया हुआ है. पलक ने कैमरा देखते ही एक से बढ़कर एक किलर पोज भी दिए.

 

फैंस ने घेरा

4/5
फैंस ने घेरा

एक्ट्रेस जैसे ही अपनी कार के पास पहुंचीं तो उनके फैंस ने सेल्फी लेने के चक्कर में उन्हें घेर लिया. पलक भी फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाने लगी और फिर कार में बैठकर वहां से रवाना हो गईं. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.

सलमान की फिल्म से किया डेब्यू

5/5
सलमान की फिल्म से किया डेब्यू

आपको बता दें, पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू किया है. फिल्म में पलक का रोल भले ही छोटा था लेकिन सलमान की फिल्म से डेब्यू काफी बड़ी बात है. पलक कुछ दिन पहले ही अपनी मॉम और मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ कश्मीर घूमने गई थीं. वहां से एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की थी जो खूब चर्चा में रही थीं. इस फोटोज में एक्ट्रेस वेकशन में फुल ऑन मस्ती करती दिखी थीं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़