Advertisement
trendingPhotos2145097
photoDetails1hindi

Post Office: सिर्फ 500 रुपये से बनाएं लाखों, पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जबरदस्त

Post Office Scheme: सरकारी स्कीम में पैसा लगाकर आप अच्छा फायदा कमा सकते हैं. मोदी सरकार में कई ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसमें मैच्योरिटी पर आपको मोटा रिटर्न मिल रहा है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप 500 रुपये से भी कम में शुरुआत कर सकते हैं. 

 

500 रुपये से कम में करें शुरुआत

1/6
500 रुपये से कम में करें शुरुआत

आप शुरुआत में 500 रुपये लगा सकते हैं और अगर बाद में सही लगे तो आप अपनी निवेशित राशि को बढ़ा भी सकते हैं. आइए आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में बताते हैं, जहां आप 500 रुपये से भी कम में शुरुआत कर सकते हैं. 

 

पीपीएफ में लगाएं पैसा

2/6
पीपीएफ में लगाएं पैसा

आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आप सालाना मिनिम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. यह निवेश आप 15 सालों के लिए कर सकते हैं. अगर आप 500 रुपये लगाते हैं तो सालाना आपके 6000 रुपये जमा हो जाएंगे.

 

पीपीएफ से जोड़े 4,12,321

3/6
पीपीएफ से जोड़े 4,12,321

पीपीएफ पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. ऐसे में हर महीने 500 रुपये इस स्‍कीम में जमा करके आप 7.1 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 15 सालों में 1,62,728 रुपये जोड़ सकते हैं. अगर आप इसे 5.5 सालों के लिए बढ़ाते हैं तो 20 सालों में 2,66,332 रुपये और 25 सालों में 4,12,321 रुपये जोड़ सकते हैं. 

 

सुकन्‍या समृद्धि में 250 रुपये से करें निवेश

4/6
सुकन्‍या समृद्धि में 250 रुपये से करें निवेश

आप अपनी बेटी के नाम पर सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. इसमें मिनिमम 250 रुपये का निवेश और अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. 

 

SSY में मिलेंगे 2,77,103

5/6
SSY में मिलेंगे 2,77,103

मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इसमें अगर 500 रुपए महीने भी निवेश करते हैं तो 15 सालों में कुल 90,000 रुपये जमा करने होंगे और 8.2 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 21 साल बाद आपको 2,77,103 रुपये मिलेंगे.

 

पोस्ट ऑफिस आरडी

6/6
पोस्ट ऑफिस आरडी

आप पोस्ट ऑफिस में आरडी भी करा सकते हैं. आप इसमें 100 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम में 6.7​% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इस स्‍कीम में हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको 35,681 रुपये मिलेंगे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़