Pushpa 2 Box Office Collection Day 11: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने शाहरुख खान, आमिर खान, प्रभास और जूनियर एनटीआर की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छाई हुई है. चलिए बताते हैं फिल्म ने 11वें दिन कितनी कमाई की.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी हैं, जो सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों के अंदर दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और हफ्ते भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. जल्द ही फिल्म एक बड़ा आंकड़ा पार कर सकती है.
'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म ने शाहरुख-आमिर, प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. अपनी रिलीज के 11वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘पुष्पा 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी शेयर कर बताया कि फिल्म ने 11वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक भारत में 900.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और दूसरे वीकेंड के बाद इसकी कुल कमाई 1322.65 करोड़ (वर्ल्डवाइड) रुपये तक पहुंच गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन यानी रविवार को 75 करोड़ रुपये की कमाई. खास बात ये है कि फिल्म ने हिंदी सर्किट में तेलुगु वर्शन से ज्यादा कमाई की है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार को 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि तेलुगु वर्शन ने 16 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार के मुकाबले रविवार की कमाई भी ज्यादा रही. शनिवार को फिल्म ने 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर फिल्म की यही रफ्तार बनी रही, तो ये इस वीकेंड भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्द ही पार कर सकती है और वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का कलेक्शन पार कर सकती है. बड़ी बात ये है कि विवादों में फंसने के बाद भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता के बाद इसके आखिर में तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3: स्टैम्पेड' के आने की पुष्टि की है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां दूसरे भाग की खत्म हुई है. हाल ही में, फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने ये जानकारी दी कि 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' बन रही है. इस फिल्म में शायद कोई बड़ा बॉलीवुड अभिनेता भी नजर आ सकता है. बता दें, 'पुष्पा 2: द रूल' को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया था. ये पहली पैन-इंडिया फिल्म है जो बंगाली में भी रिलीज हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़