Advertisement
trendingPhotos2154600
photoDetails1hindi

Photos: सारा अली खान की 89 हजार की साड़ी पर भारी पड़ा पोटली बैग, छोटे से पर्स की कीमत उड़ा देगी होश

Sara Ali Khan Saree Cost: सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन को देख भी लोग दीवाने हो जाते हैं. हाल ही में सारा अली खान ने साड़ी (Sara Ali Khan Saree) में कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. साड़ी में वो हमेशा की तरह धमाल दिख रही हैं. पर, उनके लुक के साथ-साथ साड़ी की कीमत पर भी फैंस गौर कर रहे हैं. सारा की इस साड़ी की कीमत 89 हजार है. साथ ही उनके हाथ में नजर आ रहा बैग भी बहुत महंगा है. आइए देखते हैं सारा का स्टाइलिश अंदाज और जानते हैं उनके लुक के बारे में. 

फैंस की फेवरेट हैं एक्ट्रेस

1/5
फैंस की फेवरेट हैं एक्ट्रेस

इस बात में कोई शक नहीं है कि सारा फैंस के दिल में बहुत खास  जगह रखती हैं. फिर चाहे सारा का कोई पोस्ट हो या फिल्म, वो हमेशा इंटरनेट पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस जल्द ही दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगी.

कमाल दिखीं सारा

2/5
कमाल दिखीं सारा

सारा अली खान के इस पूरे लुक को देखें तो वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने सिंपल हेयरस्टाइल किया है और मेकअप भी हमेशा की तरह लाइट रखा है. सारा के एथनिक लुक वाली तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं. 

कितने का है पोटली बैग?

3/5
कितने का है पोटली बैग?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर साड़ी के साथ पोटली बैग ली दिखाई देती हैं. सारा ने दिल रूबा जाना पोटली कैरी किया है. इस बैग की कीमत 18 हजार 500 रुपये है. बैग साड़ी और ब्लाउज के साथ मैच कर रहा है. साथ ही उसपर लटकन भी लगी दिखाई दे रही है, जो पूरे लुक में चार चांद लगा रही है.

 

साड़ी की कीमत

4/5
साड़ी की कीमत

सारा अली खान की यह फ्लोरल साड़ी तोरानी क्लोदिंग ब्रांड की है. इस ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस साड़ी की कीमत 89 हजार 500 रुपये है. इसके अलावा सारा ने साड़ी के साथ जो ब्लाउज पहना है उसकी कीमत 19 हजार 500 रुपये है. साड़ी और ब्लाउज कितना भी महंगा क्यों ना हो, एक्ट्रेस का लुक सारे पैसे वसूल कर रहा है.

साड़ी में सारा

5/5
साड़ी में सारा

सारा अली खान के स्टाइल का देख फैंस अक्सर दीवाने हो जाते हैं. साड़ी वाले अंदाज में भी बहुत बढ़िया दिख रही हैं. सारा ने फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. फैंस को उनका एथनिक लुक बहुत पसंद आ रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़