Farquharson Wins Case: अगर आप किसी ऑफिस में बॉस हैं तो बोलने के दौरान जरूर सोचें. खासतौर से अगर किसी महिला कर्मचारी से बात करें तो सजग रहना और जरूरी है, आपकी एक टिप्पणी आपके लिए ना सिर्फ कानूनी उलझन बन सकती है बल्कि पैसों की भी चपत लग सकती है.
आमतौर पर कार्यस्थल पर कर्मचारियों को बॉस के उलाहनों को सुनना पड़ता है. स्कॉटलैंड से एक ऐसा मामला सानमे आया जहां बॉस को हर्जाना भरना पड़ा.
स्कॉटलैंड में एक महिला ने अपने बॉस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसे वो जीत चुकी है. यही नहीं हर्जाने के तौर पर वो 37 लाख रुपए भी पाने में कामयाब रही.
करेन फार्कुहार्सन है और 1995 से थिसल मरीन में काम कर रही थी. उसे अपने बॉस जिम क्लॉर्क की बात बेहद खराब लगी और मुकदमा दायर किया था.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके बॉस ने कहा था कि वो हर एक काम में मेनोपॉज का बहाना बनाकर काम करने से कतराती है,
करेन फार्कुहार्सन यह बात बेहद नागवार लगी और उसने अपने बॉस जिम क्लार्क को क्षमा मांगने के लिए कहा. लेकिन जब बॉस ने ऐसा करने से इनकार किया तो उसने केस दर्ज कराया.
एक निश्चित उम्र के बाद महिलाओं में पीरियड्स का आना बंद हो जाता है. उस अवस्था में आने के बाद महिलाएं मनोवैज्ञानिक परेशानियों का सामना करने लगती हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़