Sapne me Bhagwan Ram ko Dekhna: हिंदुओं के आराध्य प्रभु राम का विशाल मंदिर अयोघ्या नगरी में बनकर तैयार है. इस मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. इस मौके पर जानते हैं कि सपने में प्रभु राम के दर्शन होने का क्या मतलब होता है. साथ ही सपने में श्रीराम को देखना जीवन में किस तरह की घटनाएं होने का इशारा देता है.
यदि आपने स्वप्न में भगवान राम को देखा है, तो यह बेहद शुभ संकेत है. ऐसा सपना बताता है कि आप जल्द ही सफलता के सोपान चढ़ने वाले हैं या आप यदि किन्हीं विकट परेशानियों में फंसे हुए हैं, तो वे सारी समस्याएं जल्द दूर होने वाली हैं.
यदि सपने में भगवान राम का मंदिर देखें तो यह संकेत है कि आपके जो काम बरसों से अटके हुए हैं, वे अब बनने लगेंगे. सारी बाधाएं, परेशानियां दूर होंगी. आप अपना लक्ष्य पाने में सफल होंगे.
सपने में भगवान राम और हनुमान एक साथ दिखाई दें तो यह आपके लिए बेहद शुभ संकेत है. यह सपना इशारा देता है कि आपके सारे संकट भगवान हर लेंगे. आपके जीवन में अब बस खुशियां होंगी.
सपने में राम का नाम बार-बार बोलना बहुत शुभ होता है. ऐसा सपना आए तो मान लें कि आपके जीवन के सारे कष्ट दूर होने वाले हैं. आपको परेशानियों से निजात मिलने वाली है.
सपने में राम लक्ष्मण सीता को वनवास में देखना इस बात का प्रतीक है कि आपके जीवन में भी संघर्ष शुरू होने वाला है. या आप जो भी प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए संघर्ष करना होगा.
यदि सपने में भगवान राम को रथ पर बैठे हुए देखें तो यह सपना बहुत शुभ माना गया है. यह सपना बताता है कि आप लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं और आपको इस यात्रा बड़ी सफलता या उपलब्धि हासिल हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़