Saturn Rise 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो उसकी शक्ति क्षीण हो जाती है. वहीं, उदय होने पर वह दोबारा अपनी पूर्ण ताकत में लौट आता है और पूरी तरह से प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को बेहद प्रभावशाली ग्रह माना गया है. शनि पिछले काफी समय से अस्त अवस्था में थे, जो कि अब जागृत हो गए हैं. ऐसे में अब वह पूरी ताकत से लोगों को फल देना शुरू कर देंगे. इसका सकारात्मक प्रभाव 4 राशियों पर पड़ेगा.
शनि अस्त स्थिति से 15 अगस्त 2023 को जागृत अवस्था में आ गए हैं. शनि का उदय जाग्रत होना बड़ा बदलाव लाता है. वैसे तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 4 राशियों पर शनि की शुभ दृष्टि रहेगी.
शनि देव का जाग्रत होना तुला राशि के जातकों के लिए अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा. शनि इस राशि वालों को सभी सुख-सुविधाओं के साधन देंगे. प्रापर्टी और वाहन का सुख मिल सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
शनि का जाग्रत होना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. इन लोगों की इच्छाएं पूरी होंगी. पदोन्नति हो सकती है. नई नौकरी मिल सकती है. काम सफल होंगे और पुराने निवेश से लाभ होगा.
वृष राशि वालों पर शनि हमेशा मेहरबान रहते हैं. ऐसे में जागृत शनि इस राशि वालों के सारे काम पूरे कराएंगे. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. रुके हुए काम बनेंगे और नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
मिथुन राशि वाले जातकों को जाग्रत शनि लाभ देंगे. इन लोगों की किस्मत चमकेगी और कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी. विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है. आमदनी में बढ़ोतरी होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़