Advertisement
trendingPhotos2099440
photoDetails1hindi

पिंक साड़ी में दिखीं शिल्पा शेट्टी, तो पूजा हेगड़े का लुक भी है दिलकश, रिसेप्शन पार्टी में जगमगाए सितारे

Celebs at Reception: मयंक और मयूरी के रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के ढेर सारे सितारे पहुंचे. सभी का लुक बहुत कमाल का नजर आया. शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह एक बार फिर पिंक कलर की साड़ी में कहर ढाती दिखीं. तो पूजा हेगड़े अपने स्टाइलिश अंदाज फैंस को इंप्रेस करती दिखीं. इसके अलावा भी ढेर सारे सितारे रिसेप्शन में पहुंचे. इस आर्टिकल में देखें का लुक और शानदार फोटोज. 

शिल्पा साड़ी

1/6
शिल्पा साड़ी

बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस अपनी शानदार साड़ी के लिए जानी जाती हैं. इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल है. वो पिंक कलर की साड़ी में बहुत ही प्यारी नजर आ रही हैं. वहीं, साड़ी के साथ उन्होंने गले में नेकलेस डाला है. हमेशा की तरह शिल्पा बहुत प्यारी लग रही हैं. 

पूजा हेगड़े

2/6
पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े का स्टाइल भी फैंस को बहुत अच्छा लगता है. ग्रीन कलर का आउटफिट इंब्रायडरी वाले डिजाइन के साथ बहुत अच्छा लग रहा है. लहंगे के साथ उन्होंने नेकपीस ना पहनकर सिर्फ इयररिंग्स पहने हैं, जिससे उनका लुक खूबसूरत नजर आ रहा है. 

अर्जुन कपूर

3/6
अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर पेंट और कोर्ट में बहुत डैशिंग लग रहे हैं. कोर्ट के साथ अभिनेता आंखों पर गॉगल्स भी लगाए नजर आ रहे हैं. बीते दिन अर्जुन ने बहन अंशुला के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. 

 

आशीष चंचलानी

4/6
 आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब सुर्खियां लूट रहे हैं. रिसेप्शन पार्टी में वो लाइट कलर को कोर्ट पेंट में पहुंचे. फैंस आशीष के वीडियोज को बहुत पसंद करते हैं.

विवेक ओबेरॉय और रोहित शेट्टी

5/6
विवेक ओबेरॉय और रोहित शेट्टी

विवेक ओबेरॉय और रोहित शेट्टी भी बहुत डैशिंग दिखें. विवेक ने जींस के साथ जैकेट पहनी, तो रोहित शेट्टी ब्लैक कोर्ट में दिखें. दोनो ही सितारों का अंदाज शानदार लग रहा है

सभी का लुक है कमाल

6/6
सभी का लुक है कमाल

इसके अलावा भी ढेर सारे सितारे रिसेप्शन में पहुंचे. सभी का लुक बहुत अच्छा लग रहा थ. हालांकि, शिल्पा ने हमेशा की तरह अपने नेकपीस और साड़ी से लाइमलाइट लूट ली.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़