Advertisement
trendingPhotos2584620
photoDetails1hindi

7 साल डेट करने के बाद एक दूजे के हुए सिंगर अरमान-आशना, खूबसूरत PHOTOS शेयर कर लिखा- 'तू ही मेरा घर..'

Armaan Malik Aashna Shroff Wedding: बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के फैंस के लिए नए साल की शुरुआत एक खुशखबरी लेकर आए हैं. अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है. हाल ही में अरमान ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की. बता दें कि दोनों ने 2023 में सगाई की थी और काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ से की शादी

1/5
अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ से की शादी

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने पिछले साल 2023 में अपनी सगाई के बाद अब शादी अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट की हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, 'तू ही मेरा घर...'. इन तस्वीरों में अरमान और आशना दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनकी जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लोग इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

पिंक-ऑरेंज आउटफिट में बैठाई ट्विनिंग

2/5
पिंक-ऑरेंज आउटफिट में बैठाई ट्विनिंग

अरमान और आशना ने अपनी शादी के लिए पिंक और ऑरेंज आउटफिट चुना. इस दौरान अरमान पिंक कलर की शेरवानी में हैंडसम और काफी स्टाइलिश लग रहे थे. साथ ही उन्होंने मैचिंग पगड़ी भी पहनी हुई है. वहीं, उनकी दुल्हन आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना, जिस पर पिंक कलर का दुपट्टा था. आशना दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है और वे एक-दूसरे के गले में वरमाला डालते हुए नजर आए. 

अरमान-आशना की जोड़ी को मिला फैंस का प्यार

3/5
अरमान-आशना की जोड़ी को मिला फैंस का प्यार

एक और तस्वीर में आशना अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही थीं, जो भारतीय शादियों में एक खास रस्म होती है. इस तस्वीर में दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. अरमान और आशना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और सेलेब्स से लेकर फैंस तक इस न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. दोनों की शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए.

सगाई से शादी तक का सफर

4/5
सगाई से शादी तक का सफर

अरमान और आशना की सगाई 22 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जो गुड न्यूज उन्होंने अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. दोनों ने एक खास इवेंट में सगाई की थी. इवेंट में अरमान ने घुटनों पर बैठकर आशना को अंगूठी पहनाई थी और इसके बाद दोनों ने लिप-लॉक किया था. ये इवेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इससे कुछ महीने पहले, अरमान ने घुटनों के बल बैठकर आशना को शादी के लिए प्रपोज किया था और अब वे शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

अरमान और आशना की लव स्टोरी

5/5
अरमान और आशना की लव स्टोरी

हालांकि, उनके ज्यादातर फैंस ये नहीं जानते हैं कि दोनों एक दूसरे को पिछले 7 साल से डेट कर रहे थे. जी हां, दोनों की पहली मुलाकात 2017 में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार के रिश्ते की शुरुआत हुई, जो अब शादी के बंधन में बदल चुका है. दोनों अब लाइफ में एक नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं और फैंस उन्हें जीवन के इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़