2024 Grahan List in India in Hindi: साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगने हैं, इसमें से 2 ग्रहण जल्द ही लगने जा रहे हैं. ये सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 15 दिन के अंदर ही लगने वाले हैं और 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकते हैं.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च, रविवार को लगने जा रहा है. इसी दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं इसके कुछ ही दिन बाद 8 अप्रैल, सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. ये दोनों ग्रहण 15 दिन के अंदर लगेंगे.
साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही मेष राशि वाले जातकों के लिए शुभ फल दे सकते हैं. ये ग्रहण इन जातकों को व्यापार में तरक्की दे सकते हैं. मुनाफा बढ़ा सकते हैं. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी.
साल का पहला चंद्र ग्रहण और उसके बाद लग रहा सूर्य ग्रहण मिथुन वालों के लिए भी अच्छा रहने वाला है. इन जातकों को रुका हुआ पैसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है.
2024 का पहले 2 ग्रहण सिंह राशि वालों को भी राहत दे सकते हैं. इन जातकों की लंबे समय से चल रही परेशानियां अब कम हो सकती हैं. कह सकते हैं कि आपके जीवन में अब अच्छे दिन आ सकते हैं. विदेश यात्रा के योग हैं.
15 दिन के अंदर लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण धनु वालों की किस्मत चमका सकता है. इन लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. नए काम की शुरुआत करने के लिए समय अच्छा है. परिवार में खुशहाली रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़