Advertisement
trendingPhotos2229037
photoDetails1hindi

T20 World Cup India Squad: रोहित के 15 रणबांकुरे, किसमें कितना दम..जानें सबका टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

T20 World Cup India Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं, 4 को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में जगह पाने में कामयाब रहे हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज-अमेरिका में होगा. भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा. टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. हम आपको यहां टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए सभी 15 खिलाड़ियों के टी20 रिकॉर्ड और टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं...

रोहित शर्मा

1/15
रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. वह भारत के लिए 151 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान हिटमैन ने 31.79 की औसत से 3974 रन बनाए हैं. रोहित के नाम 5 शतक और 29 अर्धशतक हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139.97 का रहा है. अगर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 39 मैच में 34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

2/15
विराट कोहली

विराट कोहली का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा शानदार रहा है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद कोहली को अब तक ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है. कोहली ने भारत के लिए 117 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं. उनका औसत 81.50 और स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा.

यशस्वी जायसवाल

3/15
यशस्वी जायसवाल

22 साल के यशस्वी जायसवाल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. यशस्वी ने 17 मैचों में 33.46 की औसत से 502 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 161.93 का रहा है.

सूर्यकुमार यादव

4/15
सूर्यकुमार यादव

टी20 क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में एक सूर्यकुमार यादव के ऊपर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी. वह 60 टी20 मैचों में भारत के लिए 45.55 की औसत से 2141 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 171.55 का रहा है. सूर्यकुमार ने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन हैं. उन्होंने दो टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 56.20 की औसत और 181.29 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत

5/15
ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह भावुक क्षण होगा. दिसंबर 2022 में वह एक भीषण कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. उन्होंने 15 महीने बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की. आईपीएल में शुरुआती मैचों के बाद वह अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं. पंत ने भारत के लिए 66 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 22.43 की औसत और 126.37 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के दो सीजन में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं. इस दौरान 21.75 की औसत से 87 रन बनाए हैं. वह इस बार टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

संजू सैमसन

6/15
संजू सैमसन

जिस खिलाड़ी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा थी, वह संजू सैमसन हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला है. सैमसन टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने केएल राहुल, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक को पछाड़ते हुए जगह बनाई है. सैमसन ने 25 टी20 मैचों में 374 रन बनाए हैं. उनका औसत 18.70 और स्ट्राइक रेट 133.09 का रहा है. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.

हार्दिक पांड्या

7/15
हार्दिक पांड्या

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या मैदान पर वापस लौट आए हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक ने भारत के लिए 92 टी20 मैचों में 1348 रन बनाए हैं. उनका औसत 25.43 और स्ट्राइक रेट 139.83 का रहा है. हार्दिक ने 73 विकेट भी लिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने 16 मैचों में 243 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 विकेट भी हैं.

शिवम दुबे

8/15
शिवम दुबे

आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले शिवम दुबे को भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने भारत के लिए 21 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 39.42 की औसत और 145.26 की स्ट्राइक रेट से 276 रन हैं. शिवम ने 8 विकेट भी लिए हैं. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेंगे.

रवींद्र जडेजा

9/15
रवींद्र जडेजा

भारत के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से टीम को इस बार काफी उम्मीदें हैं. जडेजा ने टी20 में देश के लिए 66 मैचों में 480 रन बनाए हैं. उनका औसत 22.85 और स्ट्राइक रेट 125.32 का रहा है. जडेजा ने 53 विकेट भी अपने नाम किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने 22 मैचों में 95 रन बनाए हैं. इस दौरान 21 विकेट झटके हैं.

अक्षर पटेल

10/15
अक्षर पटेल

अक्षर पटेल के बाद 52 टी20 मैचों में खेलने का अनुभव है. इस दौरान उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो अक्षर ने 19.00 की औसत और 144.40 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए हैं. उनके खाते में 3 विकेट दर्ज हैं. अक्षर इस बार मौका मिलने पर छा जाना चाहेंगे.

कुलदीप यादव

11/15
कुलदीप यादव

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप भारत के लिए 35 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. वह मौजूदा समय में देश के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में एक हैं. कुलदीप अब तक टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए हैं. इस बार फॉर्म को देखते हुए उनका प्लेइंग 11 में होना तय माना जा रहा है.

युजवेंद्र चहल

12/15
युजवेंद्र चहल

टी20 फॉर्मेट में भारत के अनुभवी खिलाड़ियों में एक युजवेंद्र चहल पर सबकी नजरें रहेंगी. उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. कुलदीप की तरह ही चहल भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेंगे.

जसप्रीत बुमराह

13/15
जसप्रीत बुमराह

भारत के मुख्य खिलाड़ियों में एक जसप्रीत बुमराह के ऊपर गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. वह अब तक 62 टी20 मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट झटके हैं.

अर्शदीप सिंह

14/15
अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले अर्शदीप सिंह पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अब तक 44 टी20 मैचों में भारत के लिए 66 विकेट झटके हैं. उन्होंने पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में काफी प्रभावित किया था. अर्शदीप ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे.

15/15

ट्रेन्डिंग फोटोज़