सिनेमा के इस दुनिया में हिंदी फिल्मों के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में भी लाजवाब होती हैं. ये फिल्में भी जमकर पैसे कमाती हैं.आज हम आपसे एक ऐसी ही भोजपुरी फिल्म बारे में बता रहे हैं जिसने कमाई के मामले में सबके रिकॉर्ड तोड़ दिए.
भोजपुरी इंडस्ट्री की इस फिल्म ने अपने रिलीज होने पर जमकर कमाई भी की. इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़े और कई सिनेमाघरों में ये फिल्म 4-5 महीनों तक चलती रही.
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के स्टार मनोज तिवारी की बतौर एक्टर पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ की. 2003 में रिलीज अजय सिन्हा द्वारा निर्देशित भारतीय भोजपुरी भाषा रोमांस-ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोज तिवारी और रानी चटर्जी शामिल है.
'विकीपिडिया' के मुताबिक, Sasura Bada Paisawala ने साल 2003 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. ताबड़तोड़ कमाई करते हुए मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाई की थी. इसी के साथ, इस फिल्म ने हाईएस्ट ग्रॉसिंग का रिकॉर्ड कायम किया था. जिसे आजतक कोई भी तोड़ नहीं पाया है.
फिल्म में एक लड़का एक लड़की से मिलता है, और वे प्यार में पड़ जाते हैं, वे विरोध के बावजूद शादी करने का फैसला करते हैं, जिससे लड़ाई और सुलह होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़