Guess This Top Famous Actress: बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड तक.. कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में काफी शानदार पहचान बनाई. हालांकि, वो हमेशा अपनी नेटवर्थ और शादी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पति एक अरबपति बिजनेसमैन हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने आज तक अपने पति से एक रुपया नहीं लिया है, जिसको लेकर हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलकर बात भी की.
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी शानदार पहचान बनाई है. वे अक्सर अपनी फीस और नेटवर्थ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके पति एक अरबपति बिजनेसमैन हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी अपने पति से एक रुपया नहीं लिया. हाल ही में, इस एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि वो इस बारे में क्या सोचती हैं.
हम यहां 58 साल की हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सलमा हायेक के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके पति अरबपति होने के बावजूद वे अपनी खुद की कमाई के लिए हमेशा कमिटेड रही हैं. वे कभी भी किसी और पर निर्भर नहीं रहीं, चाहे उनका रिश्ता लक्जरी ग्रुप केरिंग के सीईओ फ्रांकोइस-हेनरी पिनॉल्ट के साथ हो. सलमा आत्मनिर्भरता को बहुत महत्व देती हैं और अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती हैं. वे अपने पैसे कमाने के प्रोसेस से मिलने वाली संतोष और खुशी को भी महत्व देती हैं.
हाल ही में WSJ मैगज़ीन से बात करते हुए सलमा हायेक ने बताया कि उन्हें क्या प्रेरित करता है? उन्होंने कहा कि वे कमाई के दबाव में सफल होती हैं. 58 साल की सलमा ने काम करने को अपनी पहचान का हिस्सा बना लिया है. उन्होंने कहा, 'मुझ पर कमाई का दबाव है और मुझे ये पसंद है. अब मैंने तय किया है कि मैं और ज्यादा कमाना चाहती हूं'. वे अपने पति के अरबों की दौलत पर निर्भर नहीं रहना चाहतीं और अपनी स्वतंत्रता को बहुत महत्व देती हैं, जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करती हैं.
कुछ लोग सोच सकते हैं कि फाइनेंसियल फ्रीडम तनाव पैदा कर सकती है, लेकिन सलमा हायेक ने बताया कि उनके पति को उनकी काम करने का स्टाइल बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, 'उन्हें लगता है कि ये काफी अट्रैक्टिव है'. एक-दूसरे की मेहनत का सम्मान उनकी शादी का एक बड़ा हिस्सा है. सलमा और फ्रेंकोइस का एक बेटी भी है, जो 17 साल की है. एक्ट्रेस अब एक्टिंग के साथ-साथ एक पोटेंशियल बिजनेस प्लान की तलाश में है, जिसमें उनकी बेटी भी उनका साथ दे सकती है.
सलमा हायेक की Entrepreneurship की भावना नई नहीं है. एक्ट्रेस कई सालों से इसके लिए काम कर रही हैं. मेक्सिको में एक अमीर परिवार में जन्मी, उनके पिता ऑइल बिजनेस में थे. लेकिन जब वे 20 साल की हुईं, तो उनकी आर्थिक स्थिति बदल गई और उन्हें खुद का एक अलग रास्ता चुनना पड़ा. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, उन्होंने लॉस एंजेलिस जाकर अपने करियर बनाया. इस एक्सपीरियंस ने न केवल उन्हें अपने परिवार का सहारा बनाया, बल्कि उन्हें खुद को बेहतर बनाने का मौका भी दिया. वे इसे अपनी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा मानती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़