Cheapest CNG SUV In India: इंडियन कार मार्केट में एसयूवी का शेयर बढ़ रहा है. अब अगर आप एसयूवी खरीदना चाहते हैं लेकिन इसके साथ में आप चाहते हैं कि कोई सीएनजी एसयूवी खरीदी जाए तो फिलहाल ऑप्शंस लिमिटेड हैं. हम आपके लिए 3 सस्ती सीएनजी के साथ आने वाली एसयूवी की जानकारी लेकर आए हैं.
टाटा पंच 5 CNG वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस में आती है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.10 लाख, 7.85 लाख, 8.20 लाख, 8.85 लाख और 9.68 लाख रुपये है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी मोड पर 77 पीएस और 97 एनएम जनरेट करता है. सीएनजी पर यह 26.99 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है.
मारुति ब्रेजा सीएनजी 25.52km/kg का माइलेज ऑफर करती है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है.
इसका इंजन सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है. सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर भी सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 8.33 लाख रुपये से 9.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है.
इसका इंजन सीएनजी पर 69 पीएस/95 एनएम आउटपुट देता है. सीएनजी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है. सीएनजी पर यह 27.1km/kg माइलेज ऑफर कर सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़